रांचीः बड़े अधिकारियों मंत्रियों और नेताओं के प्रोफाइल फोटो गायब कर फर्जी प्रोफाइल बनाकर उनके कनीय अधिकारियों के साथ ठगी का धंधा झारखंड में जोर शोर से चल रहा है. ताजा मामला कार्मिक, प्रशासनिक सुधार और राजभाषा विभाग की प्रधान सचिव वंदना दादेल से जुड़ा हुआ (Principal Secretary Vandana Dadel fake profile) है. वंदना दादेल के व्हाट्सएप प्रोफाइल फोटो का प्रयोग कर किसी अज्ञात शख्स के द्वारा ठगी की कोशिश की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- डीजीपी का फेक प्रोफाइल बनाकर दो एसपी से ठगी की कोशिश, FIR के बाद कार्रवाई में जुटी पुलिस
धुर्वा थाना में एफआईआर दर्जः कार्मिक प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग के प्रधान सचिव के प्रधान आप्त सचिव संजय पाराशर ने मामले को लेकर रांची के धुर्वा थाना में फर्जी प्रोफाइल मामले में एफआईआर दर्ज (Vandana Dadel fake profile case FIR lodged) करायी है. दर्ज प्राथमिकी में यह जिक्र है कि एक अज्ञात व्यक्ति के द्वारा वंदना दादेल की प्रोफाइल फोटो में लगी तस्वीर का प्रयोग किया जा रहा है. वंदना दादेल की प्रोफाइल फोटो को अज्ञात व्यक्ति ने खुद के प्रोफाइल में लगाकर ठगी की कोशिश की जा रही है. प्राथमिकी में यह भी जिक्र है कि अज्ञात व्यक्ति के द्वारा कार्मिक प्रशासनिक सुधार और राजभाषा विभाग के अवर सचिव सुनील कुमार के मोबाइल पर व्हाट्सएप के जरिए ठगी करने की कोशिश भी की गई. हालांकि वो ठग के झांसे में नहीं आए और मामले की जानकारी तुरंत प्रधान सचिव को दी. आनन-फानन में इस मामले को लेकर तुरंत एफआईआर दर्ज करवाई गई ताकि कोई अन्य अधिकारी ठगी का शिकार ना हो सके.
जांच ने जुटी पुलिसः झारखंड कार्मिक विभाग प्रधान सचिव वंदना डाडेल की फेक प्रोफाइल से ठगी का प्रयास किया जा रहा है. मामला संज्ञान में आने के बाद धुर्वा पुलिस टेक्निकल सेल और साइबर सेल की मदद से मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. पुलिस उस नंबर को भी ट्रेस करने की कोशिश कर रही है, जिस नंबर पर फर्जी व्हाट्सएप प्रोफाइल फोटो लगा कर ठगी को अंजाम दिया जा रहा है.