रांची: जिला स्थानांतरण निर्णय में विसंगतियों के विरोध में झारखंड प्रारंभिक शिक्षक संघ लगातार आंदोलन कर रहा है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री को अवगत कराने के उद्देश्य से इन शिक्षकों ने सोशल प्लेटफॉर्म के जरिए सरकार का दरवाजा खटखटाया है.
बुधवार को झारखंड प्रारंभिक शिक्षक संघ के आह्वान पर राज्य के तमाम जिलों से झारखंड के शिक्षकों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो समेत सीएमओ को भी जिला स्थानांतरण की विसंगतियों के संबंध में ट्विटर के जरिए ध्यान आकृष्ट कराया है. इसे लेकर मुख्यमंत्री को लगभग 7000 ट्वीट किए गए हैं. वहीं दूसरे चरण में सोशल मीडिया के माध्यम से एक बार फिर 4 और 5 अगस्त को फेसबुक का सहयोग लेकर उन्हें मामले के संबंध में अवगत कराया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- आईपीएस आलोक के नाम से डरते थे नक्सली, खूंटी में नक्सलियों का कर दिया था सफाया
बुधवार को ट्वीट का समय दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक रखा गया था. इस दौरान काफी संख्या में शिक्षक जुटे और मुख्यमंत्री को ट्वीट किए. तीसरे चरण में इन शिक्षकों ने निर्णय लिया है कि एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री को इंटर डिस्ट्रिक्ट ट्रांसफर मामले पर एक बार फिर विचार करने का आग्रह करेंगे. अगर उनकी इस मांग को नहीं माना गया तो शिक्षक विवश होकर इस कोरोना काल में ही सड़कों पर आंदोलन करेंगे.