रांची: देश में दोबारा मोदी सरकार बनने और कैबिनेट की पहली बैठक को लेकर बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस आयोजन में कहा गया कि शुरुआत से ही बीजेपी सरकार किसानों, खुदरा व्यापारियों, सुरक्षाकर्मियों के कल्याण की बात कर रही है.
वहीं, केंद्रीय कैबिनेट ने अपनी पहली बैठक में किसान योजना का दायरा बढ़ाते हुए सभी किसानों को 6 हजार रुपये सालाना देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. चुनावी घोषणा-पत्र पर अमल करते हुए सरकार ने सभी किसानों को इस योजना से जोड़ने का निर्णय लिया है, जिससे अब 14.5 करोड़ किसान लाभान्वित होंगे.
रांची में प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि मोदी सरकार देश की सुरक्षा में लगे सुरक्षा कर्मियों और शहीदों के परिजनों के कल्याण हेतु पूरी तरह समर्पित है. केंद्रीय कैबिनेट ने अपने फैसले में सेना और नौसेना के शहीद जवानों, पूर्व सैनिकों की विधवाओं और बच्चों को राष्ट्रीय सुरक्षा निधि से दिए जाने वाले छात्रवृत्ति में वृद्धि की है. इस दायरे में अब आतंकी और माओवादी हमले में शहीद हुए राज्य पुलिस के अधिकारियों के संतान भी आएंगे. छात्रवृत्ति की दर लड़कों के लिए 2 हजार से बढ़ाकर 2 हजार 500 रुपए प्रतिमा और लड़कियों के लिए 2 हजार 250 रुपये से बढ़ाकर 3 हजार प्रतिमाह किए गए हैं. राज्य का कोटा 500 निर्धारित किया गया है.
उन्होंने कहा कि दुकानदारों, खुदरा व्यापारियों के लिए पेंशन की सुविधा प्रारंभ करना मोदी सरकार का ऐतिहासिक फैसला है. इस फैसले से तीन करोड़ खुदरा कारोबारियों को लाभ मिलेगा. वहीं, बीजेपी किसान मोर्चा के अध्यक्ष ज्योतिश्वर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मोदी सरकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सपने को साकार करने वाली सरकार है.
उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल का सपना था कि अंतिम पायदान पर खड़े अंतिम व्यक्ति का विकास होना चाहिए और इस सरकार की पहली प्राथमिकता भी यही है. लगातार दूसरे कार्यकाल में भी यह सरकार गांव, गरीब किसान, मजदूर, दलित और वंचित के चेहरे पर मुस्कान लाने का सतत प्रयास कर रही है. मोदी सरकार विकास के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा को समर्पित है. उन्होंने रघुवर सरकार को भी गरीब किसानों के लिए समर्पित बताया.