ETV Bharat / state

सांसद राहुल गांधी के भाषण पर मुग्ध हुए झारखंड के ये मंत्री, जानिए क्या कहा

झारखंड के वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव जयपुर में कांग्रेस की महंगाई रैली में शामिल होकर मंगलवार को रांची लौट आए. यहां वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रेस कॉन्फ्रेंस में डॉ. रामेश्वर उरांव सांसद राहुल गांधी के भाषण को ऐतिहासिक बताया.

Press conference of Rameshwar Oraon in Ranchi on Congress Mahangai rally in Jaipur
रामेश्वर उरांव की प्रेस कॉन्फ्रेंस
author img

By

Published : Dec 14, 2021, 5:24 PM IST

Updated : Dec 14, 2021, 5:42 PM IST

रांची: झारखंड के वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव जयपुर में कांग्रेस की महंगाई रैली में शामिल होकर मंगलवार को रांची लौट आए. इसके बाद वित्त मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और जयपुर में महंगाई रैली पर चर्चा की. प्रेस कॉन्फ्रेंस में वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव जयपुर में कांग्रेस की महंगाई रैली में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के भाषण पर मुग्ध नजर आए. डॉ. रामेश्वर उरांव ने कांग्रेस की जयपुर रैली की चर्चा करते हुए कहा कि यह रैली ऐतिहासिक थी, पूरे देश से कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता पहुंचे थे. इस रैली में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी का भाषण ऐतिहासिक था.

ये भी पढ़ें-पूर्व मंत्री योगेंद्र साव को झारखंड हाई कोर्ट से झटका, जमानत याचिका खारिज

झारखंड में पेट्रोल-डीजल के दाम बिहार से कमः रामेश्वर उरांव

प्रेस कॉन्फ्रेंस में डॉ. रामेश्वर उरांव ने कहा कि जिस तरह से उन्होंने देशवासियों को हिंदुत्व और हिंदू के बीच का अंतर बताया. जिस तरह से कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने संदेश दिया यह कांग्रेस पार्टी को नई दिशा देगा. उरांव ने झारखंड में पेट्रोल डीजल पर वैट कम नहीं होने के संबंध में पूछे गए सवाल पर भी सफाई दी.

वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि पश्चिम बंगाल, बिहार और अन्य पड़ोसी राज्यों की तुलना में झारखंड में अभी भी पेट्रोल डीजल का दाम कम है. इसके बावजूद भी यदि पेट्रोल डीजल की कीमत कम करनी पड़ी तो जनता के हित में सरकार दाम कम करेगी लेकिन जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी आरोप लगा रही है वह ठीक नहीं है.

देखें पूरी खबर


छवि खराब करना चाहते हैं भगतः वित्त मंत्री

इसके अलावा वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने सुखदेव भगत की ओर से उनके खिलाफ जारी कराए गए नोटिस पर कहा कि सुखदेव भगत भारतीय जनता पार्टी के लिए काम कर रहे हैं, उन्हें कांग्रेस में दोबारा वापस आने की चाहत है. इसीलिए वह उन पर गलत आरोप लगाकर लोगों के बीच उनकी छवि खराब करना चाहते हैं. उन्होंने बताया कि सुखदेव भगत की ओर से कोर्ट में दिए गए नोटिस का जवाब वह कोर्ट में जा कर देंगे.

रांची: झारखंड के वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव जयपुर में कांग्रेस की महंगाई रैली में शामिल होकर मंगलवार को रांची लौट आए. इसके बाद वित्त मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और जयपुर में महंगाई रैली पर चर्चा की. प्रेस कॉन्फ्रेंस में वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव जयपुर में कांग्रेस की महंगाई रैली में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के भाषण पर मुग्ध नजर आए. डॉ. रामेश्वर उरांव ने कांग्रेस की जयपुर रैली की चर्चा करते हुए कहा कि यह रैली ऐतिहासिक थी, पूरे देश से कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता पहुंचे थे. इस रैली में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी का भाषण ऐतिहासिक था.

ये भी पढ़ें-पूर्व मंत्री योगेंद्र साव को झारखंड हाई कोर्ट से झटका, जमानत याचिका खारिज

झारखंड में पेट्रोल-डीजल के दाम बिहार से कमः रामेश्वर उरांव

प्रेस कॉन्फ्रेंस में डॉ. रामेश्वर उरांव ने कहा कि जिस तरह से उन्होंने देशवासियों को हिंदुत्व और हिंदू के बीच का अंतर बताया. जिस तरह से कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने संदेश दिया यह कांग्रेस पार्टी को नई दिशा देगा. उरांव ने झारखंड में पेट्रोल डीजल पर वैट कम नहीं होने के संबंध में पूछे गए सवाल पर भी सफाई दी.

वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि पश्चिम बंगाल, बिहार और अन्य पड़ोसी राज्यों की तुलना में झारखंड में अभी भी पेट्रोल डीजल का दाम कम है. इसके बावजूद भी यदि पेट्रोल डीजल की कीमत कम करनी पड़ी तो जनता के हित में सरकार दाम कम करेगी लेकिन जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी आरोप लगा रही है वह ठीक नहीं है.

देखें पूरी खबर


छवि खराब करना चाहते हैं भगतः वित्त मंत्री

इसके अलावा वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने सुखदेव भगत की ओर से उनके खिलाफ जारी कराए गए नोटिस पर कहा कि सुखदेव भगत भारतीय जनता पार्टी के लिए काम कर रहे हैं, उन्हें कांग्रेस में दोबारा वापस आने की चाहत है. इसीलिए वह उन पर गलत आरोप लगाकर लोगों के बीच उनकी छवि खराब करना चाहते हैं. उन्होंने बताया कि सुखदेव भगत की ओर से कोर्ट में दिए गए नोटिस का जवाब वह कोर्ट में जा कर देंगे.

Last Updated : Dec 14, 2021, 5:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.