ETV Bharat / state

अल्पसंख्यकों के कल्याण को लेकर राज्य की सरकार और उनके अधिकारी गंभीर नहींः राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग - Press conference in Ranchi

तीन दिवसीय झारखंड दौरे की समाप्ति के बाद रांची के स्टेट गेस्ट हाउस में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग की अध्यक्ष शहजादी सईद ने संवाददाता सम्मेलन किया. जिसमें उन्होंने कहा कि राज्य के अधिकारियों को अल्पसंख्यकों के लिए चल रही योजनाओं की जानकारी ही नहीं है.

Press conference in Ranchi of National Commission for Minorities Chairperson Shahzadi Saeed
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग
author img

By

Published : Mar 10, 2022, 11:06 PM IST

Updated : Mar 11, 2022, 10:08 AM IST

रांचीः तीन दिवसीय झारखंड दौरे की समाप्ति के बाद रांची के स्टेट गेस्ट हाउस में संवाददाता सम्मेलन कर राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग की अध्यक्ष शहजादी सईद ने राज्य में अल्पसंख्यकों के लिए कई महत्वपूर्ण आयोग-बोर्ड के अध्यक्ष पद खाली रहने,अल्पसंख्यकों के संवैधानिक अधिकार नहीं मिलने और राज्य के अधिकारियों की बिना तैयारी के राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग की बैठक में आने, किसी तरह की डेटा नहीं रखने पर नाराजगी जताई और कहा कि वह जल्द ही फिर एक बार झारखंड के दौरा करेंगी.

अधिकारियों को अल्पसंख्यकों के लिए चल रही योजनाओं की जानकारी नहींः राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग की अध्यक्ष शहजादी सईद ने कहा कि उन्होंने राज्य में अल्पसंख्यकों की चल रही योजनाओं का जायजा लेने के लिए अधिकारियों की बैठक बुलाई थी पर उसमें विधानसभा सेशन की बात बता वरिष्ठ अधिकारी नहीं आये और जिन कनीय अधिकारियों को भेजा गया उनके पास न तो कोई डाटा था और न ही जानकारी.

ऐतिहासिक अंजुमन इस्लामिया मदरसा में गंदगी पर जताई नाराजगीः राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग की अध्यक्ष शहजादी सईद ने कहा कि वह बिना बताए निरीक्षण के लिए ऐतिहासिक अंजुमन इस्लामिया में चल रहे मदरसा गई थी, वहां इतनी गंदगी थी कि बच्चे कैसे पढ़ते होंगे. उन्होंने कहा कि जब वह गई तो वहां एक भी बच्चे नहीं थे, पूछने पर कहा गया कि छुट्टी दे दी गयी, यह कैसे संभव है कि बिना सरकार को सूचना दिए मदरसा स्कूल बंद कर दिया जाए. उन्होंने मौलाना आजाद कॉलेज में प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर की डाटा में अलग और उपस्थित रजिस्टर में अलग अलग संख्या कैसे है.

शहजादी सईद, अध्यक्ष, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग
राज्य में जल्द से जल्द भरा जाना चाहिए अल्पसंख्यक आयोग, वक्फ बोर्ड के खाली पदः राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग की अध्यक्ष शहजादी सईद ने कहा कि राज्य में अल्पसंख्यक आयोग, वक्फ बोर्ड, मदरसा बोर्ड, उर्दू एकेडमी, बुनकर कमीशन का गठन जल्द होना चाहिए. वहीं 3700 उर्दू शिक्षकों के खाली पद भरे जाने चाहिए.आयोग की रिलिजियस मीटिंग में उठी मांगः राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग की ओर से बुलाई गई अलग अलग अल्पसंख्यक धर्मों की बैठक में जैन धर्म के प्रतिनिधियों की ओर से पारसनाथ के पांच किलोमीटर के क्षेत्र को पवित्र क्षेत्र घोषित कर वहां शराब और मांसाहार पर प्रतिबंध लगना चाहिए, इसके साथ ही साथ राज्य के अल्पसंख्यक आयोग में जैन धर्मावलंबी को भी जगह देने की मांग की, वहीं 1984 के सिख विरोधी दंगे के बोकारो के पीड़ितों को मुआवजा दिलाने की मांग भी सिख धर्मावलंबियों की ओर से की गई है.

रांचीः तीन दिवसीय झारखंड दौरे की समाप्ति के बाद रांची के स्टेट गेस्ट हाउस में संवाददाता सम्मेलन कर राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग की अध्यक्ष शहजादी सईद ने राज्य में अल्पसंख्यकों के लिए कई महत्वपूर्ण आयोग-बोर्ड के अध्यक्ष पद खाली रहने,अल्पसंख्यकों के संवैधानिक अधिकार नहीं मिलने और राज्य के अधिकारियों की बिना तैयारी के राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग की बैठक में आने, किसी तरह की डेटा नहीं रखने पर नाराजगी जताई और कहा कि वह जल्द ही फिर एक बार झारखंड के दौरा करेंगी.

अधिकारियों को अल्पसंख्यकों के लिए चल रही योजनाओं की जानकारी नहींः राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग की अध्यक्ष शहजादी सईद ने कहा कि उन्होंने राज्य में अल्पसंख्यकों की चल रही योजनाओं का जायजा लेने के लिए अधिकारियों की बैठक बुलाई थी पर उसमें विधानसभा सेशन की बात बता वरिष्ठ अधिकारी नहीं आये और जिन कनीय अधिकारियों को भेजा गया उनके पास न तो कोई डाटा था और न ही जानकारी.

ऐतिहासिक अंजुमन इस्लामिया मदरसा में गंदगी पर जताई नाराजगीः राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग की अध्यक्ष शहजादी सईद ने कहा कि वह बिना बताए निरीक्षण के लिए ऐतिहासिक अंजुमन इस्लामिया में चल रहे मदरसा गई थी, वहां इतनी गंदगी थी कि बच्चे कैसे पढ़ते होंगे. उन्होंने कहा कि जब वह गई तो वहां एक भी बच्चे नहीं थे, पूछने पर कहा गया कि छुट्टी दे दी गयी, यह कैसे संभव है कि बिना सरकार को सूचना दिए मदरसा स्कूल बंद कर दिया जाए. उन्होंने मौलाना आजाद कॉलेज में प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर की डाटा में अलग और उपस्थित रजिस्टर में अलग अलग संख्या कैसे है.

शहजादी सईद, अध्यक्ष, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग
राज्य में जल्द से जल्द भरा जाना चाहिए अल्पसंख्यक आयोग, वक्फ बोर्ड के खाली पदः राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग की अध्यक्ष शहजादी सईद ने कहा कि राज्य में अल्पसंख्यक आयोग, वक्फ बोर्ड, मदरसा बोर्ड, उर्दू एकेडमी, बुनकर कमीशन का गठन जल्द होना चाहिए. वहीं 3700 उर्दू शिक्षकों के खाली पद भरे जाने चाहिए.आयोग की रिलिजियस मीटिंग में उठी मांगः राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग की ओर से बुलाई गई अलग अलग अल्पसंख्यक धर्मों की बैठक में जैन धर्म के प्रतिनिधियों की ओर से पारसनाथ के पांच किलोमीटर के क्षेत्र को पवित्र क्षेत्र घोषित कर वहां शराब और मांसाहार पर प्रतिबंध लगना चाहिए, इसके साथ ही साथ राज्य के अल्पसंख्यक आयोग में जैन धर्मावलंबी को भी जगह देने की मांग की, वहीं 1984 के सिख विरोधी दंगे के बोकारो के पीड़ितों को मुआवजा दिलाने की मांग भी सिख धर्मावलंबियों की ओर से की गई है.
Last Updated : Mar 11, 2022, 10:08 AM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.