रांचीः तीन दिवसीय झारखंड दौरे की समाप्ति के बाद रांची के स्टेट गेस्ट हाउस में संवाददाता सम्मेलन कर राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग की अध्यक्ष शहजादी सईद ने राज्य में अल्पसंख्यकों के लिए कई महत्वपूर्ण आयोग-बोर्ड के अध्यक्ष पद खाली रहने,अल्पसंख्यकों के संवैधानिक अधिकार नहीं मिलने और राज्य के अधिकारियों की बिना तैयारी के राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग की बैठक में आने, किसी तरह की डेटा नहीं रखने पर नाराजगी जताई और कहा कि वह जल्द ही फिर एक बार झारखंड के दौरा करेंगी.
अधिकारियों को अल्पसंख्यकों के लिए चल रही योजनाओं की जानकारी नहींः राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग की अध्यक्ष शहजादी सईद ने कहा कि उन्होंने राज्य में अल्पसंख्यकों की चल रही योजनाओं का जायजा लेने के लिए अधिकारियों की बैठक बुलाई थी पर उसमें विधानसभा सेशन की बात बता वरिष्ठ अधिकारी नहीं आये और जिन कनीय अधिकारियों को भेजा गया उनके पास न तो कोई डाटा था और न ही जानकारी.
ऐतिहासिक अंजुमन इस्लामिया मदरसा में गंदगी पर जताई नाराजगीः राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग की अध्यक्ष शहजादी सईद ने कहा कि वह बिना बताए निरीक्षण के लिए ऐतिहासिक अंजुमन इस्लामिया में चल रहे मदरसा गई थी, वहां इतनी गंदगी थी कि बच्चे कैसे पढ़ते होंगे. उन्होंने कहा कि जब वह गई तो वहां एक भी बच्चे नहीं थे, पूछने पर कहा गया कि छुट्टी दे दी गयी, यह कैसे संभव है कि बिना सरकार को सूचना दिए मदरसा स्कूल बंद कर दिया जाए. उन्होंने मौलाना आजाद कॉलेज में प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर की डाटा में अलग और उपस्थित रजिस्टर में अलग अलग संख्या कैसे है.