रांची: 5 सितंबर को झारखंड के 3 शिक्षकों को भी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की ओर से वेबीनार के जरिए ऑनलाइन सम्मानित किया जाएगा. ये शिक्षक बोकारो, सिमडेगा और जमशेदपुर के हैं. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से पुरस्कार के रूप में दी जाने वाली सामग्री और राशि भेज दी गई है. अब 5 सितंबर को औपचारिकताएं पूरी करनी है.
3 शिक्षक होंगे सम्मानित
5 सितंबर शिक्षकों के लिए एक बेहद ही खास दिन होता है. शिक्षक दिवस के दिन गुरुओं को सम्मान दिया जाता है और यह गुरु पढ़ाई के क्षेत्र के साथ-साथ खेल और विभिन्न स्पर्धाओं के क्षेत्र में भी सम्मानित होते हैं. इसी कड़ी में राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार सम्मान से झारखंड के 3 शिक्षकों को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की ओर से शिक्षक दिवस के अवसर पर वेबिनार के जरिए ऑनलाइन सम्मानित किया जाएगा. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से पुरस्कार के रूप में दी जाने वाली सामग्री और राशि पहले ही भेज दी गई है. अब ऑनलाइन राष्ट्रपति के हाथों इन शिक्षकों को सम्मान दिया जाएगा. बोकारो कि निरुपमा कुमारी, सिमडेगा के स्मित कुमार सोनी और जमशेदपुर की इशिता को सम्मान मिलेगा. इन शिक्षकों का चयन राज्य भर के शिक्षकों के चयन प्रक्रिया के तहत किया गया है.
ये भी पढ़ें-झारखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र 18 सितंबर से, 3 दिन का होगा कार्य दिवस, गवर्नर ने दी सहमति
शिक्षक दिवस के दिन ऑनलाइन चर्चा
इस कोरोना काल में स्कूलों की चारदीवारी में पढ़ाने वाले शिक्षक घरों में सिमट कर रह गए हैं और उन्हें ऑनलाइन क्लासेस लेना पड़ रहा है. बच्चों का साल बर्बाद न हो, इसे देखते हुए विभाग की ओर से सिलेबस के तहत ही ऑनलाइन क्लासेस लिया जा रहा है. पारंपरिक तरीके से पढ़ा रहे शिक्षक अब डिजिटल तरीके से विद्यार्थियों को शिक्षा दे रहे हैं और शिक्षक दिवस के दिन ऑनलाइन और ऑफलाइन पठन-पाठन के क्या फायदे हैं. इस विषय वस्तु को लेकर शिक्षकों के साथ ऑनलाइन चर्चा भी होगी.