रांचीः बीजेपी कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा के पदभार ग्रहण करने के बाद झारखंड की पहली यात्रा से पार्टी में खासा उत्साह है. पार्टी के नेता मानते हैं कि नड्डा की इस यात्रा से आगामी विधानसभा चुनाव की स्ट्रेटजी बनाने में काफी मदद मिलेगी. झारखंड दौरे पर रांची आए नड्डा शनिवार को दिनभर बैठकों के दौर में व्यस्त रहे. वहीं, रविवार को उनको सदस्यता अभियान कार्यक्रम में हिस्सा लेना है.
बीजेपी के प्रदेश कोषाध्यक्ष सह पार्टी के राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने कहा जिस तरह से नड्डा रांची आते ही लगातार बैठक कर रहे हैं. उससे साफ है कि उनका मकसद पार्टी को और मजबूत करना है. बीजेपी स्टेट हेड क्वार्टर में हुई बैठक के बाद पोद्दार ने कहा कि पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव में 65 प्लस का लक्ष्य रखा है. कार्यकर्ता और नेता इसके लिए अथक प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा की कार्यकारी अध्यक्ष ने अपने बचपन के कुछ दिन यहां बिताए हैं. जिससे उनका इस राज्य के प्रति विशेष लगाव है.
पोद्दार ने कहा कि झारखंड में चुनाव होने वाले हैं जिस वजह से उन्होंने इस राज्य को अपने दौरे के लिए चुना. उन्होंने कहा कि नड्डा को उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी दी गई थी और लोकसभा चुनावों में जिस तरह से उत्तर प्रदेश के परिणाम सामने आए हैं, इससे कार्यकारी अध्यक्ष का संगठन कुशलता साफ परिलक्षित होती है.
ये भी पढ़ें- खूंटी में 5 नक्सली गिरफ्तार, मारंगहदा इलाके में बढ़ा रहे थे सक्रियता
वहीं, केंद्रीय मंत्री और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि कार्यकारी अध्यक्ष कि झारखंड यात्रा को लेकर पार्टी काफी उत्साहित है. उन्होंने कहा कि अभी पार्टी का सदस्यता अभियान चल रहा है और 25 लाख नए सदस्य बनाने का दायित्व पार्टी को मिला है. मुंडा ने कहा कि बैठक में सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को सदस्यता का लक्ष्य पूरा करने काम दिया गया है. इस बैठक से सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को लक्ष्य दिया गया है. उन्होंने कहा कि इस अभियान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बनारस में शुरू किया था. अब झारखंड में भी पार्टी अपना लक्ष्य पूरा करेगी.