रांची: आरयू के मोरहाबादी कैंपस के बेसिक साइंस बिल्डिंग में रेडियो खांची कम्यूनिटी को लेकर सेटअप तैयार हो चुका है. हालांकि कई सालों से यह प्रोजेक्ट धरातल पर नहीं उतारी जा सकी है, लेकिन इसी सप्ताह में इस रेडियो स्टेशन को ऑन एयर करने की पूरी तैयारी कर ली गई है. रांची विश्वविद्यालय के कुलपति रमेश कुमार पांडे और प्रति कुलपति कामिनी कुमार ने रेडियो खांची स्टेशन और सेट अप का मुआयना किया.
76 लाख किए गए हैं खर्च
गौरतलब है कि इस रेडियो स्टेशन को ऑन एयर करने की पूरी तरह तैयारी हो चुकी है. मार्च के इसी सप्ताह में आरयू के यह रेडियो स्टेशन ऑन एयर कर दिया जाएगा. रेडियो खांची के आवाज 90.4 एफएम पर 12 से 15 किलोमीटर दूर तक सुनाई पड़ेगी. इसके एंटीना की ऊंचाई 30 मीटर रखी गई है. रेडियो स्थापित करने की जिम्मेदारी दिल्ली के ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड को मिली थी. इसे स्थापित करने में लगभग 76 लाख रुपये खर्च किए गए हैं. संचालन के लिए केंद्र सरकार से 5 साल के लिए लाइसेंस भी मिल चुका है.
रेडियो खांची के साथ लिंक होगा मोबाइल ऐप
रेडियो खांची की रेंज एक सीमित दूरी तक ही है. इसको देखते हुए आरयू के दूर-दराज और अन्य जिलों के विद्यार्थियों के लिए इसी रेडियो खांची के साथ एक लिंक तैयार कर ऐप बनाया जा रहा है. यह रेडियो खांची ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध होगा. इसे इंस्टॉल करने के बाद संबंधित श्रोता रांची विश्वविद्यालय के रेडियो स्टेशन के लिंक के साथ विश्वविद्यालय के तमाम जानकारियों के अलावा रेडियो खांची की ओर से ऑन एयर किए जाने वाले कार्यक्रमों को भी सुन सकते हैं. विशेषज्ञों ने इस ऐप को तैयार किया गया है.
और पढ़ें- राष्ट्रीय एकता शिविर में दिखी सतरंगी छटा, अनेकता में एकता दर्शाता है कैंप
विद्यार्थियों के लिए फायदेमंद साबित होगा रेडियो खांची
रांची विश्वविद्यालय के इस रेडियो का सबसे ज्यादा फायदा छात्र-छात्राओं को ही मिलेगा. विश्वविद्यालय के सारे महत्वपूर्ण जानकारियां रेडियो खांची के जरिए घर बैठे छात्र-छात्राओं को आसानी से मिल जाएगी. जिसमें परीक्षा के संबंध में जानकारी सूचनाएं और सेमेस्टर की भी जानकारी दी जाएगी. वहीं, एडमिट कार्ड निर्गत करने की तिथि क्लासेस के समय सारणी, विभागों की जानकारी के आलावा प्रमाण पत्रों के संबंध में भी तमाम तरह की जानकारियां इसके माध्यम से दिया जाएगा. समय-समय पर प्रोग्राम भी चलाए जाएंगे. ऑन एयर को लेकर रेडियो खांची के डायरेक्टर आनंद ठाकुर कई तरह के प्रोग्राम तैयार कर चुके है, ताकि ऑन एयर के दौरान किसी भी तरह की तकनीकी परेशानियां ना हो.