ETV Bharat / state

10 दिसंबर को कृषि मंत्री का बेड़ो दौरा, किसान और विधायक करेंगे अभिनंदन - झारखंड कृषि मंत्री की खबरें

आगामी 10 दिसंबर को प्रदेश के कृषि मंत्री रांची जिला के बेड़ो का का दौरा करेंगे. इसको लेकर प्रखंड मुख्यालय स्थित विधायक कार्यालय में मांडर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधियों ने प्रेस वार्ता कर बताया कि उनके दौरे को लेकर किसान उत्साहित हैं. मंत्री के आने पर उनका नागरिक अभिनंदन किया जाएगा.

preparations of visit of agriculture minister in ranchi's bedo
विधायक प्रतिनिधि
author img

By

Published : Nov 25, 2020, 12:34 PM IST

बेड़ो, रांचीः जिला के बेड़ो प्रखंड मुख्यालय स्थित विधायक कार्यालय में मांडर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि मजकुर सिद्दीकी और विधायक प्रतिनिधि नवल सिंह ने प्रेस वार्ता की. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि बेड़ो के महादानी मैदान में अगामी 10 दिसंबर को कृषि मंत्री बादल पत्रलेख की ओर से किसानों के हित में अच्छे निर्णय के लिए कृषि मंत्री का मांडर विधानसभा स्तरीय अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया है. समारोह में झारखंड सरकार के कृषि एवं आपदा प्रबंध मंत्री बादल पत्रलेख को विधायक बंधु तिर्की और क्षेत्र के किसानों की ओर से अभिनंदन किया जायगा. जिसमें मुख्य रूप से किसानों के हित में कृषि श्रण माफी योजना, कृषि निर्यात नीति के तहत फसल को दूसरे राज्य और विदेश भेजने में किसानों को सहायता प्रदान करने, किसानों की ओर से उत्पादित फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित करने की योजना और आपदा प्रबंधन के तहत ओलावृष्टि से फसल क्षति के आंकलन कराकर मुआवजे देने को लेकर कृषि मंत्री अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया है.

इसे भी पढ़ें- रांची में बिना मास्क पहने पाए जाने पर होगी कोविड जांच, रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर सीधे भेजा जाएगा सेंटर

अभिनंदन समारोह की तैयारी
अभिनंदन समारोह की तैयारी को लेकर एक कमिटी का गठन किया गया है. जिसके लिए मांडर प्रखंड से जमील मलिक, मंगा उरांव, ईटकी से राजन किस्पोट्टा, रहमतुल्ला अंसारी, रमेश महली लापुंग से जयंत बारला और सुदाम महली, चान्हो से शिव उरांव, मो. इस्तेयाक, मंगलेश्वर उरांव और बेड़ो प्रखंड से नवल किशोर सिंह और पंचु मिंज को प्रभारी बनाया गया है. प्रेस वार्ता के दौरान पंचु मिंज, बिरेंद्र उरांव, संजय कच्छप, मनकु कुजूर सहित कई लोग उपस्थित रहे.

बेड़ो, रांचीः जिला के बेड़ो प्रखंड मुख्यालय स्थित विधायक कार्यालय में मांडर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि मजकुर सिद्दीकी और विधायक प्रतिनिधि नवल सिंह ने प्रेस वार्ता की. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि बेड़ो के महादानी मैदान में अगामी 10 दिसंबर को कृषि मंत्री बादल पत्रलेख की ओर से किसानों के हित में अच्छे निर्णय के लिए कृषि मंत्री का मांडर विधानसभा स्तरीय अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया है. समारोह में झारखंड सरकार के कृषि एवं आपदा प्रबंध मंत्री बादल पत्रलेख को विधायक बंधु तिर्की और क्षेत्र के किसानों की ओर से अभिनंदन किया जायगा. जिसमें मुख्य रूप से किसानों के हित में कृषि श्रण माफी योजना, कृषि निर्यात नीति के तहत फसल को दूसरे राज्य और विदेश भेजने में किसानों को सहायता प्रदान करने, किसानों की ओर से उत्पादित फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित करने की योजना और आपदा प्रबंधन के तहत ओलावृष्टि से फसल क्षति के आंकलन कराकर मुआवजे देने को लेकर कृषि मंत्री अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया है.

इसे भी पढ़ें- रांची में बिना मास्क पहने पाए जाने पर होगी कोविड जांच, रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर सीधे भेजा जाएगा सेंटर

अभिनंदन समारोह की तैयारी
अभिनंदन समारोह की तैयारी को लेकर एक कमिटी का गठन किया गया है. जिसके लिए मांडर प्रखंड से जमील मलिक, मंगा उरांव, ईटकी से राजन किस्पोट्टा, रहमतुल्ला अंसारी, रमेश महली लापुंग से जयंत बारला और सुदाम महली, चान्हो से शिव उरांव, मो. इस्तेयाक, मंगलेश्वर उरांव और बेड़ो प्रखंड से नवल किशोर सिंह और पंचु मिंज को प्रभारी बनाया गया है. प्रेस वार्ता के दौरान पंचु मिंज, बिरेंद्र उरांव, संजय कच्छप, मनकु कुजूर सहित कई लोग उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.