ETV Bharat / state

कल से शुरू होगा झारखंड का बजट सत्र, सभी तैयारियां पूरीः आलमगीर आलम - रांची न्यूज़

शुक्रवार से झारखंड विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने जा रहा है. बजट सत्र की तैयारियों को लेकर संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि सरकार हमेशा सत्र को लेकर तैयार रहती है.

prepared for Jharkhand's budget session, said Alamgir Alam
बजट सत्र के लिए सरकार तैयार- आलमगीर आलम
author img

By

Published : Feb 25, 2021, 6:54 PM IST

रांची: शुक्रवार से झारखंड विधानसभा का बजट सत्र प्रारंभ होने जा रह है. इसके लिए सरकार ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. राज्य के संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने गुरुवार को कहा कि सरकार हमेशा सत्र को लेकर तैयार रहती हैं. बजट सत्र में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा होने की संभावना है. दूसरी ओर विपक्ष भी बजट सत्र में सरकार को घेरने के लिए कोई मौका नहीं छोड़ेगी.

यह भी पढ़ेंः हंगामेदार हो सकता है झारखंड विधानसभा का बजट सत्र, दोनों पक्ष बना रहे हैं रणनीति

संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने कांग्रेस स्टेट हेड क्वॉर्टर में कहा कि शुक्रवार से शुरू होने वाले बजट सत्र में महामहिम राज्यपाल का अभिभाषण होगा. उन्होंने कहा कि 1 मार्च को वित्तीय अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा. साथ ही 3 मार्च को 2021-22 का बजट पेश होगा.

16 कार्य दिवस का होगा बजट सत्र

26 फरवरी से शुरू हो रहा झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 23 मार्च तक चलेगा. इस दौरान 16 कार्य दिवस होंगे. आगामी 26 मार्च को राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू का अभिभाषण होगा. वहीं, आगामी 3 मार्च को वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव सदन में झारखंड का बजट पेश करेंगे.

बजट सत्र पर आलमगीर आलम

हंगामेदार होने की संभावना

बजट सत्र के हंगामेदार होने की संभावना है. विपक्ष ने विकास योजना की धीमी रफ्तार, पारा शिक्षकों और अन्य संविदा कर्मियों के सेवा स्थायीकरण की मांग, गिरती कानून व्यवस्था को लेकर सरकार को घेरने का प्रयास करेगी. साथ ही बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष नहीं बनाये जाने और चालू वित्तीय वर्ष में बजट राशि नहीं खर्च होने के मुद्दे को जोर-शोर से उठाने की रणनीति बनाई है.

वहीं सत्तापक्ष की ओर से भी विपक्ष की धार को कमजोर करने की रणनीति बनाई गई है, जबकि सरकार ने पक्ष-विपक्ष के सभी सदस्यों का संवेदनशीलता के साथ जवाब देने तथा समस्या के समाधान का भरोसा दिलाया है.

रांची: शुक्रवार से झारखंड विधानसभा का बजट सत्र प्रारंभ होने जा रह है. इसके लिए सरकार ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. राज्य के संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने गुरुवार को कहा कि सरकार हमेशा सत्र को लेकर तैयार रहती हैं. बजट सत्र में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा होने की संभावना है. दूसरी ओर विपक्ष भी बजट सत्र में सरकार को घेरने के लिए कोई मौका नहीं छोड़ेगी.

यह भी पढ़ेंः हंगामेदार हो सकता है झारखंड विधानसभा का बजट सत्र, दोनों पक्ष बना रहे हैं रणनीति

संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने कांग्रेस स्टेट हेड क्वॉर्टर में कहा कि शुक्रवार से शुरू होने वाले बजट सत्र में महामहिम राज्यपाल का अभिभाषण होगा. उन्होंने कहा कि 1 मार्च को वित्तीय अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा. साथ ही 3 मार्च को 2021-22 का बजट पेश होगा.

16 कार्य दिवस का होगा बजट सत्र

26 फरवरी से शुरू हो रहा झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 23 मार्च तक चलेगा. इस दौरान 16 कार्य दिवस होंगे. आगामी 26 मार्च को राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू का अभिभाषण होगा. वहीं, आगामी 3 मार्च को वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव सदन में झारखंड का बजट पेश करेंगे.

बजट सत्र पर आलमगीर आलम

हंगामेदार होने की संभावना

बजट सत्र के हंगामेदार होने की संभावना है. विपक्ष ने विकास योजना की धीमी रफ्तार, पारा शिक्षकों और अन्य संविदा कर्मियों के सेवा स्थायीकरण की मांग, गिरती कानून व्यवस्था को लेकर सरकार को घेरने का प्रयास करेगी. साथ ही बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष नहीं बनाये जाने और चालू वित्तीय वर्ष में बजट राशि नहीं खर्च होने के मुद्दे को जोर-शोर से उठाने की रणनीति बनाई है.

वहीं सत्तापक्ष की ओर से भी विपक्ष की धार को कमजोर करने की रणनीति बनाई गई है, जबकि सरकार ने पक्ष-विपक्ष के सभी सदस्यों का संवेदनशीलता के साथ जवाब देने तथा समस्या के समाधान का भरोसा दिलाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.