रांचीः वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के आगाज को लेकर रांची का मरांग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रो टर्फ हॉकी स्टेडियम पूरी तरह से तैयार है. फ्री टिकट और फ्री पार्किंग, मैच देखने के लिए आपको किसी भी तरह के भुगतान की जरूरत नहीं है. शाम तीन बजे से एंट्री गेट दर्शकों के लिए खोल दिया जाएगा. आपको सिर्फ हॉकी मैच का आनंद उठाना है. हॉकी चैंपियनशिप को लेकर सारी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं.
तैयारी पूरीः मैच के आयोजन को लेकर पार्किंग स्थल से लेकर सुरक्षा की सभी तैयारियां बेहद बारीक तरीके से मुकम्मल की गई हैं. मोरहाबादी मैदान में सुबह 6 बजे से ही निजी वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया गया है. चप्पे चप्पे पर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. 300 से ज्यादा ट्रैफिक पुलिस के जवानों को भी बेहतर व्यवस्था के लिए तैनात किया गया है.
-
Women's Asian Champions Trophy 2023 Begins Today...#jharkhand #HockeyIndia #IndiaKaGame #JWACT2023 #JOHARASIA pic.twitter.com/6D8OXnsBBv
— IPRD Jharkhand (@prdjharkhand) October 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Women's Asian Champions Trophy 2023 Begins Today...#jharkhand #HockeyIndia #IndiaKaGame #JWACT2023 #JOHARASIA pic.twitter.com/6D8OXnsBBv
— IPRD Jharkhand (@prdjharkhand) October 27, 2023Women's Asian Champions Trophy 2023 Begins Today...#jharkhand #HockeyIndia #IndiaKaGame #JWACT2023 #JOHARASIA pic.twitter.com/6D8OXnsBBv
— IPRD Jharkhand (@prdjharkhand) October 27, 2023
पहला मैच जापान और मलेशिया काः वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का उद्घाटन मैच जापान और मलेशिया के बीच शाम 4 बजे से शुरू होगा. दूसरा मैच चीन और कोरिया के बीच 6:15 से शुरू होगा. वहीं तीसरा मैच भारत और थाईलैंड के बीच रात 8:30 से खेला जाएगा.
दर्शकों के लिए गाइडलाइनः वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 दर्शकों के लिए गाइडलाइन जारी किया गया है. दर्शक अपने साथ इन चीजों को स्टेडियम में लेकर नहीं जा सकेंगे.
- किसी भी प्रकार का हथियार- लाठी-डंडा, पिस्टल आदि
- किसी भी प्रकार का पटाखा, माचिस, लाइटर आदि
- किसी भी प्रकार का मादक पदार्थ - पान | सिगरेट, तम्बाकू, आदि
- किसी भी प्रकार वा खाद्य पदार्थ. पानी का बोतल आदि
- किसी भी प्रकार का वाद्ययंत्र आदि
प्रशासन ने दर्शकों से अपील की है है कि वो अपना व्यवहार संयमित रखेंगे एवं खेल में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न नहीं करेगे. स्टेडियम दर्शक दीर्घा के भर जाने पर स्टेडियम में प्रवेश बंद का दिया जाएगा, इसके बाद दर्शक मोरहाबादी मैदान में लगे बड़े स्कीन में मैच का लाइव प्रसारण देख सकेंगे.