रांची: झारखंड हाई कोर्ट में कोरोना संक्रमण के बाद फिजिकल कोर्ट शुरू करने की लगातार मांग की जा रही थी. इसे देखते हुए हाई कोर्ट में फिजिकल कोट शुरू करने की कवायद शुरू हो गई है. प्रयोग के तौर पर गुरुवार को न्यायाधीश आनंद सेन की अदालत को फिजिकल रूप से चलाया जाएगा और राज्य के पूर्व डीजीपी डीके पांडे के मामले पर भी सुनवाई होगी.
ये भी पढ़ें-JPSC परीक्षा परिणाम मामले में हाई कोर्ट में सुनवाई जारी, बुधवार को फिर होगी बहस
पूर्व डीजीपी पर उनकी बहू की ओर से प्रताड़ना का आरोप लगाया गया था. उसी मामले में उनके खिलाफ दर्ज किए गए एफआईआर रद्द करने की मांग को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई होगी. इसके अलावा अन्य कई याचिकाओं को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया है. बता दें कि पिछले मार्च से कोरोना के वैश्विक महामारी के कारण लॉकडाउन को देखते हुए मुख्य न्यायाधीश के आदेश से फिजिकल कोर्ट को बंद कर दिया गया था. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अदालत में सुनवाई शुरू की गई थी. अभी वर्तमान में भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ही माध्यम से सुनवाई चल रही है. अब धीरे-धीरे फिजिकल कोर्ट शुरू किया जाएगा. उसी को देखते हुए प्रयोग के तौर पर गुरुवार को जस्टिस आनंद सेन की कोर्ट में फिजिकल कोर्ट शुरू होगा.