ETV Bharat / state

G20 India Presidency: स्मार्ट पुलिसमैन करेंगे विदेशी अतिथियों का स्वागत और सुरक्षा, मार्च में लगेगा मेहमानों का राजधानी में जमावड़ा - रांची जी20 की बैठक की तैयारी

साल 2023 में जी20 शिखर सम्मेलन का आयोजन भारत में किया जा रहा है. जी20 की कुछ अहम बैठक रांची में भी प्रस्तावित है. इसकी तैयारी राजधानी रांची में जोर शोर से चल रही है. विदेशी मेहमानों के स्वागत और उनकी सुरक्षा के लिए रांची पुलिस को लगातार ट्रेनिंग दी जा रही है. स्मार्ट पुलिसमैन को भी खास मौका मिला है. रांची में जी20 की बैठक मार्च में होनी है. इसे लेकर रांची एसएसपी ने अहम जानकारियां दी हैं.

G20 India Presidency
जी20 समिट को लेकर रांची पुलिस की कार्यशाला
author img

By

Published : Feb 9, 2023, 6:14 PM IST

Updated : Feb 9, 2023, 6:33 PM IST

रांची एसएसपी से बातचीत करते संवाददाता प्रशांत कुमार

रांची: मार्च महीने में होने वाले जी-20 देशों की बैठक को लेकर रांची पुलिस पूरी तरह से सतर्क हो चुकी है. देश-विदेश से आने वाले मेहमानों के स्वागत और सुरक्षा को लेकर तैयारियां जोर शोर से चल रही है. रांची पुलिस के वैसे अफसर जो बेहतर अंग्रेजी की जानकारी रखते हैं और शारीरिक रूप से भी बेहद फिट हैं, उन्हें विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए तैयार किया जा रहा है. जी-20 देशों में होने वाले कार्यक्रम को लेकर क्या-क्या तैयारियां हैं, पुलिस किस तरह से विदेशी मेहमानों के स्वागत को लेकर अपनी तैयारी कर रही है. इन सारे मुद्दों पर रांची के सीनियर एसपी किशोर कौशल ने ईटीवी से विशेष बातचीत की.

ये भी पढ़ें: G20 India 2023: जी 20 शिखर सम्मेलन को लेकर रांची नगर निगम की तैयारी, वॉल पेंटिंग और रंग-रोगन का काम जारी

युद्ध स्तर पर तैयारी जारी: विश्व के विकासशील और विकसित देशों के संगठन जी-20 की कुछ महत्वपूर्ण बैठक अगले महीने झारखंड की राजधानी रांची में होनी है. इस बैठक को लेकर पुलिस अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी हुई है. रांची आने वाले देश-विदेश के मेहमानों के स्वागत में कोई कमी ना हो इसके लिए हर संभव तैयारी की जा रही है. झारखंड आर्म्ड फोर्स, वन परिसर में बकायदा तैयारियों को लेकर पुलिस अफसरों को ट्रेंड भी किया जा रहा है. पुलिस कर्मियों के लिए आयोजित कार्यशाला में विदेशी मेहमानों से कैसे पेश आना है, उनकी बातों को समझ कर कैसे तुरंत एक्टिव होना है, उनकी सुरक्षा को लेकर क्या-क्या एहतियात बरतना है. इन सभी बातों को लेकर लगातार ट्रेनिंग दी जा रही है. ट्रेनिंग सेशन में एडीजी अभियान, डीआईजी रांची, एसएसपी रांची सहित कई अधिकारी भाग ले रहे हैं. सीनियर पुलिस अधिकारियों के द्वारा अपने जूनियर पुलिसकर्मियों को यह समझाया जा रहा है कि वह विदेशी मेहमानों को लेकर किन-किन बातों का अनुपालन करें.

अंग्रेजी भाषा के जानकार अफसरों को मिला है मौका: रांची के सीनियर एसपी किशोर कौशल ने बताया कि क्योंकि जी-20 समिट में बड़े पैमाने पर विदेशी मेहमान भी आएंगे. ऐसे में उनके साथ भाषा को लेकर कोई कठिनाई ना हो. इसलिए रांची पुलिस के वैसे अफसर जो अंग्रेजी बोलने और समझने में बेहतर हैं. उन्हें भी मेहमानों की सुरक्षा और स्वागत के लिए तैयार किया गया है.

मार्च में होगी बैठक: दुनिया के विकासशील और विकसित देशों के संगठन जी-20 की बैठक मार्च के पहले सप्ताह में होनी है. बैठक के लिए दरभंगा हाउस स्थित कोल इंडिया के कॉन्फ्रेंस हॉल को चुना गया है. बैठक में जी-20 देशों के करीब 540 प्रतिनिधि भाग लेंगे. इन प्रतिनिधियों को उनके सुरक्षा ग्रेड के अनुसार सुरक्षा उपलब्ध करायी जायेगी. पुलिस मुख्यालय की तरफ से सभी मेहमानों की सुरक्षा श्रेणी हासिल की जा रही है ताकि उन्हें उसी अनुरूप सुरक्षा उपलब्ध करवाई जा सके. मसलन अगर किसी को जेड या जेड प्लस स्तर की सुरक्षा पहले से मिली हुई है, तो उन्हें यहां पर भी उसी तरह की सुरक्षा मिलेगी.

पुलिस छावनी में तब्दील होगी रांची: जी-20 देशों की बैठक के दौरान पूरी रांची पुलिस छावनी में तब्दील रहेगी. समारोह स्थल से लेकर जिन होटलों में मेहमान ठहरेंगे. उसकी सुरक्षा व्यवस्था का खाका तैयार कर लिया गया है. रांची एसएसपी ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी तादाद में पुलिस बलों की तैनाती की जायेगी. वहीं जिन होटलों या स्थानों पर जी-20 देशों के प्रतिनिधि रुकेंगे. वहां पर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जाएंगे. शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर भी पुलिसकर्मियों को लगातार ब्रीफ किया जा रहा है. रांची एसएसपी के अनुसार जी-20 देशों के प्रतिनिधियों की बैठक रांची में होना, रांची के लिए एक बड़ा सम्मान है. ऐसे में देश-विदेश से आने वाले मेहमानों की सुरक्षा और स्वागत के लिए रांची पुलिस पूरी तरह से तैयार है.

रांची एसएसपी से बातचीत करते संवाददाता प्रशांत कुमार

रांची: मार्च महीने में होने वाले जी-20 देशों की बैठक को लेकर रांची पुलिस पूरी तरह से सतर्क हो चुकी है. देश-विदेश से आने वाले मेहमानों के स्वागत और सुरक्षा को लेकर तैयारियां जोर शोर से चल रही है. रांची पुलिस के वैसे अफसर जो बेहतर अंग्रेजी की जानकारी रखते हैं और शारीरिक रूप से भी बेहद फिट हैं, उन्हें विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए तैयार किया जा रहा है. जी-20 देशों में होने वाले कार्यक्रम को लेकर क्या-क्या तैयारियां हैं, पुलिस किस तरह से विदेशी मेहमानों के स्वागत को लेकर अपनी तैयारी कर रही है. इन सारे मुद्दों पर रांची के सीनियर एसपी किशोर कौशल ने ईटीवी से विशेष बातचीत की.

ये भी पढ़ें: G20 India 2023: जी 20 शिखर सम्मेलन को लेकर रांची नगर निगम की तैयारी, वॉल पेंटिंग और रंग-रोगन का काम जारी

युद्ध स्तर पर तैयारी जारी: विश्व के विकासशील और विकसित देशों के संगठन जी-20 की कुछ महत्वपूर्ण बैठक अगले महीने झारखंड की राजधानी रांची में होनी है. इस बैठक को लेकर पुलिस अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी हुई है. रांची आने वाले देश-विदेश के मेहमानों के स्वागत में कोई कमी ना हो इसके लिए हर संभव तैयारी की जा रही है. झारखंड आर्म्ड फोर्स, वन परिसर में बकायदा तैयारियों को लेकर पुलिस अफसरों को ट्रेंड भी किया जा रहा है. पुलिस कर्मियों के लिए आयोजित कार्यशाला में विदेशी मेहमानों से कैसे पेश आना है, उनकी बातों को समझ कर कैसे तुरंत एक्टिव होना है, उनकी सुरक्षा को लेकर क्या-क्या एहतियात बरतना है. इन सभी बातों को लेकर लगातार ट्रेनिंग दी जा रही है. ट्रेनिंग सेशन में एडीजी अभियान, डीआईजी रांची, एसएसपी रांची सहित कई अधिकारी भाग ले रहे हैं. सीनियर पुलिस अधिकारियों के द्वारा अपने जूनियर पुलिसकर्मियों को यह समझाया जा रहा है कि वह विदेशी मेहमानों को लेकर किन-किन बातों का अनुपालन करें.

अंग्रेजी भाषा के जानकार अफसरों को मिला है मौका: रांची के सीनियर एसपी किशोर कौशल ने बताया कि क्योंकि जी-20 समिट में बड़े पैमाने पर विदेशी मेहमान भी आएंगे. ऐसे में उनके साथ भाषा को लेकर कोई कठिनाई ना हो. इसलिए रांची पुलिस के वैसे अफसर जो अंग्रेजी बोलने और समझने में बेहतर हैं. उन्हें भी मेहमानों की सुरक्षा और स्वागत के लिए तैयार किया गया है.

मार्च में होगी बैठक: दुनिया के विकासशील और विकसित देशों के संगठन जी-20 की बैठक मार्च के पहले सप्ताह में होनी है. बैठक के लिए दरभंगा हाउस स्थित कोल इंडिया के कॉन्फ्रेंस हॉल को चुना गया है. बैठक में जी-20 देशों के करीब 540 प्रतिनिधि भाग लेंगे. इन प्रतिनिधियों को उनके सुरक्षा ग्रेड के अनुसार सुरक्षा उपलब्ध करायी जायेगी. पुलिस मुख्यालय की तरफ से सभी मेहमानों की सुरक्षा श्रेणी हासिल की जा रही है ताकि उन्हें उसी अनुरूप सुरक्षा उपलब्ध करवाई जा सके. मसलन अगर किसी को जेड या जेड प्लस स्तर की सुरक्षा पहले से मिली हुई है, तो उन्हें यहां पर भी उसी तरह की सुरक्षा मिलेगी.

पुलिस छावनी में तब्दील होगी रांची: जी-20 देशों की बैठक के दौरान पूरी रांची पुलिस छावनी में तब्दील रहेगी. समारोह स्थल से लेकर जिन होटलों में मेहमान ठहरेंगे. उसकी सुरक्षा व्यवस्था का खाका तैयार कर लिया गया है. रांची एसएसपी ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी तादाद में पुलिस बलों की तैनाती की जायेगी. वहीं जिन होटलों या स्थानों पर जी-20 देशों के प्रतिनिधि रुकेंगे. वहां पर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जाएंगे. शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर भी पुलिसकर्मियों को लगातार ब्रीफ किया जा रहा है. रांची एसएसपी के अनुसार जी-20 देशों के प्रतिनिधियों की बैठक रांची में होना, रांची के लिए एक बड़ा सम्मान है. ऐसे में देश-विदेश से आने वाले मेहमानों की सुरक्षा और स्वागत के लिए रांची पुलिस पूरी तरह से तैयार है.

Last Updated : Feb 9, 2023, 6:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.