ETV Bharat / state

Republic Day in Ranchi: मोरहाबादी मैदान में गणतंत्र दिवस की तैयारी पूरी, डीसी और एसएसपी ने किया निरीक्षण

रांची के मोरहाबादी मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी पूरी कर ली गई है. सोमवार को फाइनल ड्रेस रिहर्सल परेड का निरीक्षण डीसी छवि रंजन और एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने किया.

Republic Day in Ranchi
मोरहाबादी मैदान में गणतंत्र दिवस की तैयारी पूरी
author img

By

Published : Jan 24, 2022, 2:16 PM IST

रांची: राजधानी के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में गणतंत्र दिवस पर होने वाले कार्यक्रम की तैयारीयां की जा रही हैं. सोमवार को गणतंत्र दिवस की तैयारी पूरी कर ली गई है. इसके साथ ही फाइनल ड्रेस रिहर्सल परेड भी किया गया, जिसका निरीक्षण डीसी छवि रंजन और एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने किया.

यह भी पढ़ेंःRepublic Day in Ranchi: रांची में गणतंत्र दिवस की तैयारी, दिल्ली में नहीं दिखेगी झारखंड की झांकी

निरीक्षण के बाद डीसी छवि रंजन ने कहा कि परेड और झांकी को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. इस वर्ष कोरोना को देखते हुए कोविड गाइडलाइन का पालन किया जाएगा. मोरहाबादी मैदान में 26 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम में बच्चों और बूढ़ों के प्रवेश पर पाबंदी लगाई गई है ताकि इनमें संक्रमण का फैलाव नहीं हो. डीसी छवि रंजन ने कहा कि गणतंत्र दिवस के परेड के दौरान 10 झांकियां निकलेंगी. इसको लेकर झांकियां भी बनकर तैयार हैं. उन्होंने कहा कि संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं, ताकि कोरोना गाइडलाइन के पालन में कोई असुविधा नहीं हो.

देखें पूरी खबर

एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बताया कि सफलतापूर्वक परेड का फाइनल रिहर्सल किया गया. इसमें आर्मी के जवान के अलावा सीआरपीएफ, एसएसबी, सीआईएसएफ, आईटीबीपी, झारखंड जगुआर, जैप, जिला पुलिस और महिला बल को मिलाकर परेड के लिए एक बेहतर प्रोफाइल तैयार किया गया है, ताकि गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम को भव्य रूप दिया जा सके. उन्होंने बताया कि 26 जनवरी को शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया है. उन्होंने कहा कि 500 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की मोरहाबादी मैदान के पास प्रतिनियुक्ति की गई है. इसके साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए अलग से जवान तैनात रहेंगे. निरीक्षण के दौरान सिटी एसपी सौरभ कुमार, ग्रामीण एसपी नौशाद आलम के साथ साथ आलाधिकारी मौजूद थे.

रांची: राजधानी के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में गणतंत्र दिवस पर होने वाले कार्यक्रम की तैयारीयां की जा रही हैं. सोमवार को गणतंत्र दिवस की तैयारी पूरी कर ली गई है. इसके साथ ही फाइनल ड्रेस रिहर्सल परेड भी किया गया, जिसका निरीक्षण डीसी छवि रंजन और एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने किया.

यह भी पढ़ेंःRepublic Day in Ranchi: रांची में गणतंत्र दिवस की तैयारी, दिल्ली में नहीं दिखेगी झारखंड की झांकी

निरीक्षण के बाद डीसी छवि रंजन ने कहा कि परेड और झांकी को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. इस वर्ष कोरोना को देखते हुए कोविड गाइडलाइन का पालन किया जाएगा. मोरहाबादी मैदान में 26 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम में बच्चों और बूढ़ों के प्रवेश पर पाबंदी लगाई गई है ताकि इनमें संक्रमण का फैलाव नहीं हो. डीसी छवि रंजन ने कहा कि गणतंत्र दिवस के परेड के दौरान 10 झांकियां निकलेंगी. इसको लेकर झांकियां भी बनकर तैयार हैं. उन्होंने कहा कि संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं, ताकि कोरोना गाइडलाइन के पालन में कोई असुविधा नहीं हो.

देखें पूरी खबर

एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बताया कि सफलतापूर्वक परेड का फाइनल रिहर्सल किया गया. इसमें आर्मी के जवान के अलावा सीआरपीएफ, एसएसबी, सीआईएसएफ, आईटीबीपी, झारखंड जगुआर, जैप, जिला पुलिस और महिला बल को मिलाकर परेड के लिए एक बेहतर प्रोफाइल तैयार किया गया है, ताकि गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम को भव्य रूप दिया जा सके. उन्होंने बताया कि 26 जनवरी को शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया है. उन्होंने कहा कि 500 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की मोरहाबादी मैदान के पास प्रतिनियुक्ति की गई है. इसके साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए अलग से जवान तैनात रहेंगे. निरीक्षण के दौरान सिटी एसपी सौरभ कुमार, ग्रामीण एसपी नौशाद आलम के साथ साथ आलाधिकारी मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.