ETV Bharat / state

राष्ट्रपति के दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने की बैठक, डीसी ने अधिकारियों को दिए निर्देश - जिला प्रशासन ने की बैठक

रांची के उपायुक्त राय महिमापत रे ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के दौरे को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के दौरे को लेकर बैठक की. जिसमें अधिकारियों से राष्ट्रपति के आगमन को लेकर की जा रही तैयारियों की जानकारी ली गई और उसे विशेष दिशा-निर्देश दिए गए.

Preparation for President's arrival, राष्ट्रपति के आगमन की तैयारी
बैठक करते उपायुक्त
author img

By

Published : Feb 25, 2020, 10:13 PM IST

रांची: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के दौरे को लेकर उपायुक्त राय महिमापत रे ने मंगलवार को अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें अधिकारियों से राष्ट्रपति के आगमन को लेकर की जा रही तैयारियों की जानकारी ली. इसके बाद उन्होंने कई दिशा-निर्देश दिए.

देखें पूरी खबर

साफ-सफाई के विशेष निर्देश

राष्ट्रपति के आगमन को लेकर उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल को निरीक्षण कर प्रमाण पत्र देने और कार्यपालक अभियंता विद्युत को बिजली से संबंधित पूरी व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही कार्यक्रम स्थल पर चिकित्सीय व्यवस्था, पेयजल और शौचालय, अग्निशमन व्यवस्था समेत उनके यात्रा मार्गों की साफ-सफाई को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये गए हैं.

ये भी पढ़ें- 26 मार्च को होगा राज्यसभा चुनाव, झारखंड से प्रेमचंद गुप्ता और परिमल नाथवानी की सीट हो रही खाली

सेंट्रल यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में होंगे शामिल

उपायुक्त ने राष्ट्रपति के दौरे के दौरान आस-पास माइनिंग के कार्य न हो इसे सुनिश्चित करने को भी निर्देश दिया गया है. बता दें कि राष्ट्रपति 28 फरवरी को रांची के चेरी मनातू स्थित सेंट्रल यूनिवर्सिटी, झारखंड के कार्यक्रम में भाग लेंगे. यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेने के साथ वो सीयूजे के नवनिर्मित भवनों का उद्घाटन भी करेंगे और 29 फरवरी को राष्ट्रपति गुमला और देवघर जायेंगे.

रांची: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के दौरे को लेकर उपायुक्त राय महिमापत रे ने मंगलवार को अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें अधिकारियों से राष्ट्रपति के आगमन को लेकर की जा रही तैयारियों की जानकारी ली. इसके बाद उन्होंने कई दिशा-निर्देश दिए.

देखें पूरी खबर

साफ-सफाई के विशेष निर्देश

राष्ट्रपति के आगमन को लेकर उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल को निरीक्षण कर प्रमाण पत्र देने और कार्यपालक अभियंता विद्युत को बिजली से संबंधित पूरी व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही कार्यक्रम स्थल पर चिकित्सीय व्यवस्था, पेयजल और शौचालय, अग्निशमन व्यवस्था समेत उनके यात्रा मार्गों की साफ-सफाई को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये गए हैं.

ये भी पढ़ें- 26 मार्च को होगा राज्यसभा चुनाव, झारखंड से प्रेमचंद गुप्ता और परिमल नाथवानी की सीट हो रही खाली

सेंट्रल यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में होंगे शामिल

उपायुक्त ने राष्ट्रपति के दौरे के दौरान आस-पास माइनिंग के कार्य न हो इसे सुनिश्चित करने को भी निर्देश दिया गया है. बता दें कि राष्ट्रपति 28 फरवरी को रांची के चेरी मनातू स्थित सेंट्रल यूनिवर्सिटी, झारखंड के कार्यक्रम में भाग लेंगे. यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेने के साथ वो सीयूजे के नवनिर्मित भवनों का उद्घाटन भी करेंगे और 29 फरवरी को राष्ट्रपति गुमला और देवघर जायेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.