रांची: झारखंड से वर्ष 2023 में जायरीनों को मक्का मदीना भेजे जाने को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. राजधानी रांची से एंबार्केशन प्वाइंट शुरू नहीं होने की वजह से प्रदेश के सभी हज यात्री कोलकाता से मक्का के लिए फ्लाइट पकड़ेंगे. यह बातें हज कमेटी के चेयरमैन इरफान अंसारी और अल्प संख्यक विभाग के मंत्री हफीजुल हसन ने हज भवन में प्रेस कांफ्रेंस कर कहीं.
इसे भी पढ़ें- रांची से हाजियों के लिए विमान सेवा शुरू नहीं किए जाने से जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी नाराज, ईंट से ईंट बजाने की दी चेतावनी
झारखंड के हज यात्रियों को भेजे जाने के लिए विमान सुविधा उपलब्ध नहीं होने की वजह से अब उन्हें नई व्यवस्था के तहत मक्का मदीना तक पहुंचाया जाया जाएगा. सभी जायरीनों को अब हज हाउस के द्वारा बस और ट्रेन के माध्यम से कोलकाता भेजा जाएगा. उसके बाद कोलकाता एंबार्केशन प्वाइंट से सभी यात्रियों को मक्का के लिए भेजा जाएगा. रांची से एंबार्केशन प्वाइंट शुरू नहीं किए जाने पर विधायक सह हज कमेटी के चेयरमैन इरफान अंसारी ने नाराजगी जाहिर की.
उन्होंने कहा कि हज यात्रियों के लिए केंद्र सरकार की तरफ से बेहतर इंतजाम नहीं किए जा सके. लेकिन झारखंड सरकार जायरीनों को बेहतर तरीके से मक्का तक पहुंचाने के लिए कटिबद्ध है. चेयरमैन ने बताया कि इसके लिए रेलवे के पदाधिकारी और बस मालिकों से संपर्क कर हज यात्रियों को कोलकाता तक भेजने के सारे इंतजाम कर लिए गए हैं.
1 जून को झारखंड से हज यात्रियों का पहला जत्था मक्का के लिए रवाना होगा. सभी जायरीन कोलकाता के एंबार्केशन प्वाइंट से रवाना होंगे. बता दें कि गो एयरवेज कंपनी के दिवालिया घोषित होने के बाद रांची से एंबार्केशन प्वाइंट को कैंसिल कर दिया गया है. क्योंकि गो एयरलाइंस कंपनी को ही हज यात्रियों के रांची से कोलकाता ले जाने की जिम्मेदारी दी गई थी.