रांचीः डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने तैयारियां पूरी कर ली है. मंगलवार यानी 5 सितंबर को सुबह सात बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा. मतदान शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग ने व्यापक तैयारियां की है.
इसे भी पढ़ें- Dumri By Election: उपचुनाव को लेकर मंगलवार को वोटिंग, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने डुमरी विधानसभा क्षेत्र के मतदाता से अपील करते हुए कहा है कि वह निर्भीक होकर मतदान केंद्र पर जाएं और अपने मताधिकार का प्रयोग करें. मंगलवार को डुमरी विधानसभा क्षेत्र में मतदान को लेकर अवकाश घोषित किया गया है. उन्होंने निजी नियोक्ताओं से भी अपील किया है कि मतदान ही हमारे लोकतंत्र का आधार है इसलिए अपने साथ परिषद कार्यों को मतदान के लिए प्रेरित करें.
2 लाख 98 हजार से अधिक मतदाता लेंगे मतदान में हिस्साः दिवंगत शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो के निधन की वजह से खाली हुए डुमरी विधानसभा सीट पर मंगलवार को मतदान कराया जाएगा. इस उप चुनाव में 2 लाख 98 हजार से अधिक मतदाता हिस्सा लेंगे. मतदान केन्द्रों पर दृष्टिबाधित मतदाताओं के लिए ब्रेल लिपि में डमी बैलेट पेपर की व्यवस्था की गई है. इसके अलावे दिव्यांग वोटर के लिए व्हीलचेयर होने का दावा किया गया है. चुनाव आयोग ने मतदान केद्रों पर वेब कास्टिंग की व्यवस्था की है जिसके जरिए रांची और गिरीडीह जिला मुख्यालय से लाइव देखी जायेगी.
विधि व्यवस्था पर खास नजरः शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रुप से उपचुनाव संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग के द्वारा सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट के साथ साथ संवदेनशील मतदान केंद्रों पर माइक्रो ऑब्जर्वर की प्रतिनियुक्ति की गई है. चुनाव आयोग ने 80 साल से अधिक उम्र और शारीरिक रूप से निःशक्त मतदाताओं के लिए डाक मतपत्र से मतदान की व्यवस्था की है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि सभी 373 मतदान केंद्रों पर सभी न्यूनतम जरुरी सुविधायें भी सुनिश्चित करवायी गयी हैं. कुछ मतदान केंद्रों को को आदर्श मतदान केंद्र के रूप में तैयार किया गया है.