ETV Bharat / state

प्रथम दीक्षांत समारोह को लेकर डीएसपीएमयू में तैयारी, 903 विद्यार्थियों को दी जाएगी डिग्री

author img

By

Published : Mar 15, 2021, 10:37 PM IST

रांची के डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाले प्रथम दीक्षांत समारोह को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गईं हैं. वहीं, विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस समारोह को लेकर भी कुलपति एसएन मुंडा की अध्यक्षता में एक बैठक के दौरान कई निर्णय लिए गए हैं.

Convocation in ranchi
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में प्रथम दीक्षांत समारोह

रांचीः डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में प्रथम दीक्षांत समारोह का आयोजन 26 से 30 अप्रैल के बीच आयोजित होगा. स्थापना दिवस की तिथि 11 अप्रैल को तय होगी. दूसरी ओर विश्वविद्यालय को यूजीसी की ओर से 12 बी ग्रेड मिलने के बाद अब नैक मूल्यांकन को लेकर तैयारियां की जा रहीं हैं. इन तमाम मामलों को लेकर कुलपति की अध्यक्षता में एक विशेष बैठक डीएसपीएमयू के सभागार में आयोजित हुई.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें: प्राइवेट सेक्टर में आरक्षण पर सीएम हेमंत सोरेन की प्रतिक्रिया, कहा- 2021 होगा रोजगार सृजन वर्ष

इस दौरान कई विभागों के विभागाध्यक्ष, रजिस्ट्रार, डीएसडब्ल्यू समेत कई पदाधिकारी शामिल हुए. विश्वविद्यालय ने निर्णय लिया है कि डीएसपीएमयू के प्रथम दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू और केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को आमंत्रण भेजा जाएगा. इसे लेकर एक कमेटी भी गठित की गई है.

लगभग 34 को गोल्ड 903 विद्यार्थियों को दी जाएगी उपाधि

बता दें कि प्रथम दीक्षांत समारोह में सत्र 2018-20 के विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल और डिग्री प्रमाण पत्र बांटे जाएंगे. पहली बार यह विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह का आयोजन करने जा रहा है. समारोह के दौरान पीजी के पहले बैच के पास आउट छात्रों को उपाधि भी प्रदान की जाएगी. पीजी ट्रेडिशनल और प्रोफेशनल कोर्स के लगभग 34 टॉपर को गोल्ड मेडल प्रदान किया जाएगा. वहीं, 903 विद्यार्थियों को डिग्री दी जाएगी.

सीएम हेमंत सोरेन और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को किया जाएगा आमंत्रित

डीएसपीएमयू में यूजी फर्स्ट बैच का अभी तक रिजल्ट नहीं आया है. इसलिए पहले दीक्षांत में सिर्फ पीजी पास को ही उपाधि दिए जाने को लेकर चर्चाएं बैठक के दौरान की गईं हैं. विश्वविद्यालय ने निर्णय लिया है कि डीएसपीएमयू के स्थापना दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को आमंत्रित किया जाएगा. इसे लेकर प्रक्रिया भी तेज की गई है. इसकी जानकारी विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार एके चौधरी ने दी है.

रांचीः डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में प्रथम दीक्षांत समारोह का आयोजन 26 से 30 अप्रैल के बीच आयोजित होगा. स्थापना दिवस की तिथि 11 अप्रैल को तय होगी. दूसरी ओर विश्वविद्यालय को यूजीसी की ओर से 12 बी ग्रेड मिलने के बाद अब नैक मूल्यांकन को लेकर तैयारियां की जा रहीं हैं. इन तमाम मामलों को लेकर कुलपति की अध्यक्षता में एक विशेष बैठक डीएसपीएमयू के सभागार में आयोजित हुई.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें: प्राइवेट सेक्टर में आरक्षण पर सीएम हेमंत सोरेन की प्रतिक्रिया, कहा- 2021 होगा रोजगार सृजन वर्ष

इस दौरान कई विभागों के विभागाध्यक्ष, रजिस्ट्रार, डीएसडब्ल्यू समेत कई पदाधिकारी शामिल हुए. विश्वविद्यालय ने निर्णय लिया है कि डीएसपीएमयू के प्रथम दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू और केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को आमंत्रण भेजा जाएगा. इसे लेकर एक कमेटी भी गठित की गई है.

लगभग 34 को गोल्ड 903 विद्यार्थियों को दी जाएगी उपाधि

बता दें कि प्रथम दीक्षांत समारोह में सत्र 2018-20 के विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल और डिग्री प्रमाण पत्र बांटे जाएंगे. पहली बार यह विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह का आयोजन करने जा रहा है. समारोह के दौरान पीजी के पहले बैच के पास आउट छात्रों को उपाधि भी प्रदान की जाएगी. पीजी ट्रेडिशनल और प्रोफेशनल कोर्स के लगभग 34 टॉपर को गोल्ड मेडल प्रदान किया जाएगा. वहीं, 903 विद्यार्थियों को डिग्री दी जाएगी.

सीएम हेमंत सोरेन और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को किया जाएगा आमंत्रित

डीएसपीएमयू में यूजी फर्स्ट बैच का अभी तक रिजल्ट नहीं आया है. इसलिए पहले दीक्षांत में सिर्फ पीजी पास को ही उपाधि दिए जाने को लेकर चर्चाएं बैठक के दौरान की गईं हैं. विश्वविद्यालय ने निर्णय लिया है कि डीएसपीएमयू के स्थापना दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को आमंत्रित किया जाएगा. इसे लेकर प्रक्रिया भी तेज की गई है. इसकी जानकारी विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार एके चौधरी ने दी है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.