ETV Bharat / state

Pregnant woman snatched in Ranchi: राजधानी में दिनदहाड़े प्रेग्नेंट महिला से छिनतई, स्कूटी छोड़ भागे स्नैचर - ranchi news

रांची में अपराधी दिनदहाड़े एक महिला से छिनतई कर फरार हो गए. महिला प्रेग्नेंट थी. पुलिस ने पीछा किया. जिसके बाद अपराधी अपनी स्कूटी छोड़कर फरार हो गए.

Pregnant woman snatched in Ranchi
Pregnant woman snatched in Ranchi
author img

By

Published : Apr 1, 2023, 6:14 PM IST

देखें वीडियो

रांची: राजधानी में चोर-उच्चकों की हिम्मत इतनी बढ़ गई है कि वह पुलिस को देख कर भी छिनतई की वारदातों को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला रांची के सहजानंद चौक का है. शुक्रवार को यहां स्कूटी पर सवार दो अपराधी स्वाति सिंह नाम की एक महिला का मोबाइल और पर्स स्नैचिंग करके फरार हो गए. हालांकि पुलिस ने दोनों अपराधियों का काफी दूर तक पीछा किया, जिसके बाद दोनों ही अपराधी अपना स्कूटी छोड़कर फरार हो गए.

यह भी पढ़ें: Robbed with Fake Gun in Ranchi: नकली बंदूक दिखाकर लूट, रिम्स कर्मचारी से छिनतई की कोशिश

प्रेग्नेंट होने के कारण महिला ने नहीं किया विरोध: हरमू की रहने वाली स्वाति सिंह प्रेग्नेंट हैं, स्वाति सिंह ने बताया कि वह अपने घर से दवा लेने के लिए निकली थी. उन्हें दवा और एक थर्मामीटर खरीदना था. जैसे ही वह मेडिसिन दुकान जाने के लिए मुड़ी तभी स्कूटी सवार दो युवक उनके पास आए और उनसे उनका पर्स झपट कर भाग गए. स्वाति सिंह ने अपराधियों का विरोध इसलिए नहीं किया क्योंकि वह प्रेग्नेंट हैं. उन्हें डर था कि अगर कहीं विरोध करने पर अपराधियों ने उन्हें धक्का दे दिया, तो फिर ज्यादा मुसीबत हो जाएगी.

शोर मचाने पर पुलिस ने किया पीछा: स्वाति सिंह के द्वारा शोर मचाए जाने पर पास में खड़े पीसीआर ने तुरंत स्कूटी सवार अपराधियों का पीछा करना शुरू कर दिया, लेकिन एक पतली गली आने के बाद अपराधियों ने अपने स्कूटी वहीं छोड़ दिया और गली का फायदा उठाते हुए फरार हो गए. पुलिस ने स्कूटी जब्त कर लिया है. हालांकि अब तक की जानकारी में यह बात सामने आई है कि स्कूटी भी चोरी की है.

यह भी पढ़ें: Snatching in Ranchi: रांची में महिला से 5 लाख की छिनतई, बेटी की शादी के लिए निकाले थे पैसे

फूट-फूट कर रोयी पीड़िता: दिनदहाड़े छिनतई से स्वाति सिंह काफी डर गईं. मौके पर ही वह फूट-फूट कर रोने लगीं. आसपास की महिलाओं ने उन्हें हिम्मत दिलाया. कुछ ही देर में अरगोड़ा थाने से एक महिला अफसर भी मौके पर पहुंची और पीड़िता को अपने साथ थाने ले गई, ताकि मामले में शिकायत दर्ज करवाई जा सके. स्वाति सिंह ने बताया कि उनके पर्स में मोबाइल के साथ-साथ नगद पैसे और कई जरूरी कागजात भी थे.

अपराधियों की हुई पहचान, गिरफ्तारी के प्रयास तेज: वहीं दूसरी तरफ सीसीटीवी कैमरे में दोनों अपराधियों की तस्वीर कैद हो गई है. अरगोड़ा थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों अपराधियों की पहचान की गई है. छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है.

देखें वीडियो

रांची: राजधानी में चोर-उच्चकों की हिम्मत इतनी बढ़ गई है कि वह पुलिस को देख कर भी छिनतई की वारदातों को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला रांची के सहजानंद चौक का है. शुक्रवार को यहां स्कूटी पर सवार दो अपराधी स्वाति सिंह नाम की एक महिला का मोबाइल और पर्स स्नैचिंग करके फरार हो गए. हालांकि पुलिस ने दोनों अपराधियों का काफी दूर तक पीछा किया, जिसके बाद दोनों ही अपराधी अपना स्कूटी छोड़कर फरार हो गए.

यह भी पढ़ें: Robbed with Fake Gun in Ranchi: नकली बंदूक दिखाकर लूट, रिम्स कर्मचारी से छिनतई की कोशिश

प्रेग्नेंट होने के कारण महिला ने नहीं किया विरोध: हरमू की रहने वाली स्वाति सिंह प्रेग्नेंट हैं, स्वाति सिंह ने बताया कि वह अपने घर से दवा लेने के लिए निकली थी. उन्हें दवा और एक थर्मामीटर खरीदना था. जैसे ही वह मेडिसिन दुकान जाने के लिए मुड़ी तभी स्कूटी सवार दो युवक उनके पास आए और उनसे उनका पर्स झपट कर भाग गए. स्वाति सिंह ने अपराधियों का विरोध इसलिए नहीं किया क्योंकि वह प्रेग्नेंट हैं. उन्हें डर था कि अगर कहीं विरोध करने पर अपराधियों ने उन्हें धक्का दे दिया, तो फिर ज्यादा मुसीबत हो जाएगी.

शोर मचाने पर पुलिस ने किया पीछा: स्वाति सिंह के द्वारा शोर मचाए जाने पर पास में खड़े पीसीआर ने तुरंत स्कूटी सवार अपराधियों का पीछा करना शुरू कर दिया, लेकिन एक पतली गली आने के बाद अपराधियों ने अपने स्कूटी वहीं छोड़ दिया और गली का फायदा उठाते हुए फरार हो गए. पुलिस ने स्कूटी जब्त कर लिया है. हालांकि अब तक की जानकारी में यह बात सामने आई है कि स्कूटी भी चोरी की है.

यह भी पढ़ें: Snatching in Ranchi: रांची में महिला से 5 लाख की छिनतई, बेटी की शादी के लिए निकाले थे पैसे

फूट-फूट कर रोयी पीड़िता: दिनदहाड़े छिनतई से स्वाति सिंह काफी डर गईं. मौके पर ही वह फूट-फूट कर रोने लगीं. आसपास की महिलाओं ने उन्हें हिम्मत दिलाया. कुछ ही देर में अरगोड़ा थाने से एक महिला अफसर भी मौके पर पहुंची और पीड़िता को अपने साथ थाने ले गई, ताकि मामले में शिकायत दर्ज करवाई जा सके. स्वाति सिंह ने बताया कि उनके पर्स में मोबाइल के साथ-साथ नगद पैसे और कई जरूरी कागजात भी थे.

अपराधियों की हुई पहचान, गिरफ्तारी के प्रयास तेज: वहीं दूसरी तरफ सीसीटीवी कैमरे में दोनों अपराधियों की तस्वीर कैद हो गई है. अरगोड़ा थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों अपराधियों की पहचान की गई है. छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.