रांची: जिले में बुधवार को झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स के सत्र 2020-21 के कार्यकाल के लिए पदाधिकारियों का चयन किया गया. सभा में सर्वसम्मति से प्रवीण कुमार जैन को अध्यक्ष चयनित किया गया. इसी तरह राहुल मारू को महासचिव, धीरज तनेजा और किशोर मंत्री को उपाध्यक्ष, राम बांगड़ और दीनदयाल बरनवाल को सह सचिव और परेश गट्टानी को कोषाध्यक्ष चयनित किया गया.
व्यापारियों और उद्यमियों से सहयोग की अपील
कोविड संक्रमण के संभावित खतरों को देखते हुए जनहित में इस बार निर्विरोध कार्यकारिणी समिति के चयन में सदस्यों की ओर मिले सहयोग और आशीर्वाद के लिए नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रवीण कुमार जैन ने फेडरेशन चैंबर के सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि कोविड के कारण उनके कार्यकाल की अवधि तीन महीने से कम है. ऐसे में सभी को एकजुट होकर व्यापार और उद्योग जगत की कठिनाईयों के समाधान में तेजी से कार्यों को गति देनी है. साथ ही उन्होंने फेडरेशन चैंबर को और अधिक मजबूती प्रदान करने में सभी व्यापारियों और उद्यमियों से अपेक्षित सहयोग की अपील की.
ये भी पढ़ें-हेमंत सरकार के एक साल पर बोले भाई बसंत, कहा- कम समय में सरकार ने किया काफी काम
24 घंटे उपलब्ध है कार्यकारिणी समिति
अध्यक्ष प्रवीण कुमार जैन ने कहा कि राज्य के व्यापार और उद्योग जगत की समस्याओं के समाधान के लिए पूरी कार्यकारिणी समिति 24 घंटे उपलब्ध है. व्यापारी निःसंकोच अपनी समस्याएं हमसे साझा करें. उन्होंने आश्वस्त किया कि निवर्तमान अध्यक्ष कुणाल अजमानी के कार्यकाल में चैंबर की ओर से किये गये सभी अधूरे कार्यों को पूर्ण करने में नई कार्यकारिणी समिति अपनी सकारात्मक भूमिका निभाएगी. आगामी एक सप्ताह के अंदर कार्ययोजनाओं को तैयार कर कार्यों को गति दी जायेगी.
ये लोग रहे मौजूद
इस दौरान चैंबर के पूर्व अध्यक्ष सह चुनाव पदाधिकारी विष्णु बुधिया, पवन शर्मा, पूर्व अध्यक्ष दीपक कुमार मारू, विनय कुमार अग्रवाल, नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रवीण कुमार जैन, नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष धीरज तनेजा, किशोर मंत्री, महासचिव राहुल मारू, सह सचिव राम बांगड, दीनदयाल बरनवाल, कोषाध्यक्ष परेश गट्टानी, कार्यकारिणी सदस्य आरडी सिंह, राहुल साबू, सोनी मेहता, संजय अखौरी, अमित शर्मा, शैलेश अग्रवाल, वरूण जालान, मुकेश अग्रवाल, आदित्य मल्होत्रा, अमित किशोर, नवजोत अलंग, विकास विजयवर्गीय और पलामू प्रमंडल के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष आकर्ष आनंद उपस्थित थे.