ETV Bharat / state

Ranchi News: यौन शोषण मामले में प्रदीप यादव को राहत, हाईकोर्ट ने निचली अदालत की कार्रवाई पर लगाई रोक - विधायक प्रदीप यादव

यौन शोषण मामले में विधायक प्रदीप यादव को हाईकोर्ट ने राहत दी है. कोर्ट ने निचली अदालत की कार्रवाई पर रोक लगा दी है.

Pradeep Yadav got relief from High Court
विधायक प्रदीप यादव
author img

By

Published : Mar 16, 2023, 1:41 PM IST

रांचीः यौन शोषण के मामले में विधायक प्रदीप यादव को झारखंड हाईकोर्ट से राहत मिली है. हाईकोर्ट के न्यायाधीश नवनीत कुमार की अदालत में गुरुवार 16 मार्च को मामले पर सुनवाई हुई. जिसके उपरांत निचली अदालत में चल रहे मामले पर तत्काल रोक लगा दी गई है. अदालत में मामले की सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता की ओर से जानकारी दी गई कि पीड़िता का जो पता है, उस पते पर नोटिस सर्व नहीं हो सका. जिस पर अदालत ने उन्हें फिर से नए पते पर पीड़िता को नोटिस सर्व करने का निर्देश दिया है.

ये भी पढ़ेंः MLA Pradeep Yadav acquitted: विधायक प्रदीप यादव हुए बरी, सरकारी कामकाज में बाधा डालने और भड़काऊ भाषण देने का था आरोप

प्रार्थी की ओर से अदालत से गुहार लगाई गई थी कि इस बीच निचली अदालत में चल रही कार्रवाई पर रोक लगा दी जाए. अदालत ने उनके आग्रह को स्वीकार करते हुए दुमका एमपी एमएलए कोर्ट में चल रहे मामले पर तत्काल रोक लगा दी है. मामले की अगली सुनवाई 27 अप्रैल को तय की गई है.

बता दें कि देवघर में झाविमो के एक कार्यक्रम में पार्टी की ही एक महिला नेता ने विधायक प्रदीप यादव पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. 20 अप्रैल 2019 को देवघर महिला थाना में कांड संख्या 13/2019 दर्ज कराई गई थी. निचली अदालत में प्रदीप यादव की ओर से डिस्चार्ज पिटीशन दायर की गई थी. जिसे खारिज कर दिया गया. निचली अदालत के उस आदेश को विधायक प्रदीप यादव की ओर से झारखंड हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है. उसी मामले पर गुरुवार को सुनवाई हुई. इस मामले में विधायक प्रदीप यादव को पूर्व में ही हाईकोर्ट से बेल मिला हुआ है.

रांचीः यौन शोषण के मामले में विधायक प्रदीप यादव को झारखंड हाईकोर्ट से राहत मिली है. हाईकोर्ट के न्यायाधीश नवनीत कुमार की अदालत में गुरुवार 16 मार्च को मामले पर सुनवाई हुई. जिसके उपरांत निचली अदालत में चल रहे मामले पर तत्काल रोक लगा दी गई है. अदालत में मामले की सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता की ओर से जानकारी दी गई कि पीड़िता का जो पता है, उस पते पर नोटिस सर्व नहीं हो सका. जिस पर अदालत ने उन्हें फिर से नए पते पर पीड़िता को नोटिस सर्व करने का निर्देश दिया है.

ये भी पढ़ेंः MLA Pradeep Yadav acquitted: विधायक प्रदीप यादव हुए बरी, सरकारी कामकाज में बाधा डालने और भड़काऊ भाषण देने का था आरोप

प्रार्थी की ओर से अदालत से गुहार लगाई गई थी कि इस बीच निचली अदालत में चल रही कार्रवाई पर रोक लगा दी जाए. अदालत ने उनके आग्रह को स्वीकार करते हुए दुमका एमपी एमएलए कोर्ट में चल रहे मामले पर तत्काल रोक लगा दी है. मामले की अगली सुनवाई 27 अप्रैल को तय की गई है.

बता दें कि देवघर में झाविमो के एक कार्यक्रम में पार्टी की ही एक महिला नेता ने विधायक प्रदीप यादव पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. 20 अप्रैल 2019 को देवघर महिला थाना में कांड संख्या 13/2019 दर्ज कराई गई थी. निचली अदालत में प्रदीप यादव की ओर से डिस्चार्ज पिटीशन दायर की गई थी. जिसे खारिज कर दिया गया. निचली अदालत के उस आदेश को विधायक प्रदीप यादव की ओर से झारखंड हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है. उसी मामले पर गुरुवार को सुनवाई हुई. इस मामले में विधायक प्रदीप यादव को पूर्व में ही हाईकोर्ट से बेल मिला हुआ है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.