रांची/कोलकाता: झारखंड में टाटा स्टील लिमिटेड के मीडिया नेशनल हेड रहे प्रभात कुमार शर्मा को पब्लिक रिलेशंस काउंसिल ऑफ इंडिया की तरफ से 13वें चाणक्य अवार्ड से सम्मानित किया गया है (Prabhat Kumar of Jharkhand got Chanakya Award). उन्हें स्टेकहोल्डर मैनेजमेंट में उत्कृष्ट योगदान के लिए इस पुरस्कार से नवाजा गया है. कोलकाता में आयोजित 16वें ग्लोबल कॉन्क्लेव में पश्चिम बंगाल के कृषि मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय ने सम्मानित किया. इस दौरान केनरा बैंक के पूर्व सीएमडी राजीव किशोर दुबे के अलावा फ्रांस और बांग्लादेश समेत कई देशों के मीडिया और पीआर वर्ल्ड की नामी हस्तियां मौजूद थीं.
प्रभात कुमार शर्मा को यह अवार्ड मीडिया में चल रहे डिबेट के तरीके पर इंटरनेशनल लेवल के पैनल डिस्कशन के आधार पर दिया गया. उन्होंने ईटीवी भारत को बताया कि वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में होने वाले पैनल डिस्कशन में कंटेंट कम शोर-शराबा को ज्यादा तरजीह दी जा रही है. इस विषय पर उन्होंने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि यह कहना गलत होगा कि सभी मीडिया ऐसा कर रही है. उन्होंने कहा कि इंडिया एक यंग कंट्री है. दर्शकों को लुभाने के लिए नए-नए तरीके अपनाए जा रहे हैं. लेकिन बाजार में वही प्रोडक्ट टिक पाता है जो लोगों को रास आता है. उन्होंने कहा कि जब सिर्फ अखबार और मैगजीन का दौर था, तब भी येलो जर्नलिज्म देखने को मिलता था. इसका मतलब कतई नहीं है कि सारे अखबार और मैगजीन येलो जर्नलिज्म करते थे. वही स्थिति इन दिनों टीवी डिबेट के दौरान दिख रही है. इसलिए सारे टीवी डिबेट को एक ही चश्मे से नहीं आंके जा सकते. उन्होंने कहा कि दर्शक अगर नकारने लगेंगे तो शोर शराबा वाले डिबेट खुद-ब-खुद आउट हो जाएंगे. उनके इसी पक्ष को सुनने के बाद जूरी ने उन्हें चाणक्य अवार्ड से सम्मानित किया गया.
पीआर और कम्युनिकेशन के क्षेत्र में प्रभात कुमार शर्मा का बेमिसाल योगदान रहा है. जमशेदपुर स्थित टाटा स्टील में काम करते हुए वह कंपनी के नेशनल मीडिया हेड बने. भूषण स्टील को टेकओवर कराने में अहम भूमिका निभाने के कारण टाटा स्टील में उन्हें मीडिया इंचार्ज बनाया गया था.