झारखंड हाईकोर्ट में सोमवार को प्रभा की जमानत याचिका अर्जी पर सुनवाई करते हुए उसे 28 मार्च तक प्रोविजनल बेल प्रदान की है. हाई कोर्ट में प्रभा मुनि को 28 मार्च को पेश होने का आदेश दिया है. मामले की सुनवाई न्यायाधीश एबी सिंह की अदालत में हुई. कोर्ट ने प्रभा मुनि के वकीलों का पक्ष सुनने के बाद उसे औपबंधिक जमानत दे दी है. मानव तस्करी की आरोपी और ऑल इंडिया क्रिस्चियन मॉनेटरी फंड की उपाध्यक्ष होने का दावा करने वाली प्रभा मुनि मिंज सीआईडी से जारी मानव तस्करों की सूची में टॉप पर हैं.
उसका पूर्व में एक ऑडियो क्लिप भी जारी हुआ था. जारी ऑडियो में उसने अपनी गिरफ्तारी नहीं होने के पीछे एक पुलिस अधिकारी को मैसेज करने की भी बात स्वीकारी है. वहीं, खूंटी रेप कांड के आरोपी फादर अल्फांसो की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. मामले की सुनवाई न्यायाधीश एबी सिंह के कोर्ट में हुई. कोर्ट ने दोनों पक्षों की ओर से की गई दलीलों को सुनने के उपरांत मामले पर फैसला सुरक्षित रख लिया है. निचली अदालत से जमानत याचिका खारिज होने के बाद फादर अल्फांसो ने हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर की है. उस याचिका पर सोमवार को हाईकोर्ट में सुनवाई हुई.