रांची: झारखंड में बिजली संकट के बीच इन दिनों जेबीवीएनएल के अधिकारी बढ़ती गर्मी से बेहद परेशान हैं. गर्मी के कारण जंफर,कंडक्टर सहित कई उपकरण आये दिन जल रहे हैं. इन उपकरणों को जलने से बचाने के लिए विभाग की लंबी चौड़ी टीम लगाई गई है. इसके अलावे इनकी निगरानी तीसरी आंख यानी विभाग द्वारा थर्मोविजन कैमरा से 24 घंटे की जा रही है. इस दौरान कोई जंफर या कंडक्टर मेल्ट होने लगता है तो उसे ब्रेक डाउन होने से पहले बदलने की कोशिश की जाती है.
ये भी पढ़ें:- रांची में बिजली कटौती से छात्र परेशान, पढ़ाई हो रही प्रभावित
बिजली की कटौती से उपभोक्ता परेशान: झारखंड में बिजली आपूर्ति डिमांड के अनुरूप नहीं होने और बेतहासा गर्मी की वजह से बिजली सप्लाई में बाधा पहुंच रही है. राजधानी रांची से लेकर राज्य के सुदूरवर्ती इलाकों में बिजली की किल्लत देखी जा रही है. पुंदाग के रहनेवाले रविंद्र सिंह के मुताबिक बिजली का आना जाना लगा रहता है जिस वजह से बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है.