रांची : शहर के बूटी मोर के समीप भाड़े के मकान में रहने वाले हजारीबाग के निवासी अनुज कुमार का शव रिम्स में एक कार में छोड़ कर भागे जाने के मामले में पुलिस अपना काम कर रही है. तो वहीं मेडिकल की टीम भी पूरे मामले की छानबीन में जुटी (Postmortem of Suspicious Dead Body found in RIMS) हुई है.
यह भी पढ़ें: रिम्स के ट्रामा सेंटर के बाहर पड़ा रहा कार में शव, परिजन पुलिस का घंटों करते रहे इंतजार
पूरे मामले को लेकर रिम्स की पोस्टमार्टम टीम ने मृतक के डेड बॉडी की जांच की है. जिसमें यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि मरने का कारण जहरीला पदार्थ है या फिर बाहरी चोट है. जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ राजीव रंजन ने बताया कि पुलिस की जांच में मदद करने के लिए मृतक का विसरा (viscera) लैब में भेजा जाएगा. उसके बाद ही तय हो पाएगा कि मौत की असली वजह क्या है.
बता दें कि शनिवार को रिम्स में दो लोग ने अनुज कुमार नाम के व्यक्ति का डेड बॉडी कार में छोड़कर भाग गए थे. जिसके बाद मामला पुलिस के संज्ञान में आया और पुलिस ने छानबीन करने के बाद दो लोगों पर नामजद एफआईआर भी किया है.