रांची: झारखंड विकास मोर्चा के डिबडीह स्थित केंद्रीय कार्यालय से पार्टी के बैनर पोस्टर हटा दिए गए हैं. पार्टी के मुख्य द्वार पर लिखे पार्टी के नाम को पेंट कर दिया गया है, इसके साथ ही पार्टी के झंडे को हटा दिया गया है. उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही इस कार्यालय में बीजेपी के पोस्टर बैनर नजर आएंगे. क्योंकि अब पार्टी का बीजेपी में विलय हो चुका है.
कार्यालय में पसरा रहा सन्नाटा
झारखंड विकास मोर्चा के केंद्रीय कार्यालय में सोमवार को सन्नाटा पसरा रहा. क्योंकि पार्टी के पंचायत से लेकर जिला स्तर के कार्यकर्ता बीजेपी के कार्यक्रम में शिरकत करने धुर्वा के प्रभात तारा मैदान पहुंचे थे. जहां देश के गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर की मौजूदगी में जेवीएम के सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने अपने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी का दामन थाम लिया.
ये भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल ने झारखंड के सीएम को कहा शुक्रिया, हेमंत ने तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने की दी थी बधाई
जन मुद्दों को लेकर जेवीएम हमेशा रहा आगे
इसे लेकर संतोष कुमार ने कहा कि कार्यकर्ताओं में उत्साह की लहर है. क्योंकि बाबूलाल मरांडी ने घर वापसी की है. उन्होंने कहा कि जेवीएम हमेशा जन मुद्दों को लेकर सड़क से सदन में आवाज उठाती रहा है और बीजेपी से जुड़कर मजबूती के साथ आगे भी जनता की आवाज उठाती रहेगी.