रांचीः रांची जिले के खिजरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के युवा विधायक राजेश कच्छप पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में हैं. शुक्रवार की सुबह एक पोस्टर की वजह से विधायक जी चर्चा के केंद्र में आ गए हैं. यह पोस्टर धुर्वा गोलचक्कर के पास राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की दीवार पर चिपका हुआ था.
हालांकि बात फैलते ही पोस्टर को हटा लिया गया लेकिन तब तक इस पोस्टर की तस्वीर खींची जा चुकी थी. पोस्टर में निवेदक की भूमिका में है धुर्वा की जनता. तस्वीर लगी है खिजरी विधायक राजेश कच्छप की.
इनके बारे में लिखा गया है कि विधायक जी चुनाव जीतने के बाद से लापता हैं. न कोरोना काल में दिखे और न सामान्य दिनों में. जिस व्यक्ति को ये दिखें वो व्यक्ति इन्हें धुर्वा क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी देने की कृपा करें.
इस मसले पर ईटीवी भारत की टीम ने विधायक राजेश कच्छप से फोन पर बात की. उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत दुश्मनी निकालने के लिए किसी ने साजिश की होगी.
चर्चा में हैं विधायक राजेश कच्छप
साथ ही उन्होंने आग्रह किया कि पोस्टर चिपकाने वाले को अपना नाम बताना चाहिए था. अनजान बनकर लिखेंगे तो कैसे आपकी समस्या समझ सकूंगा. उन्होंने कहा कि आज सुबह उनके एक कार्यकर्ता ने संबंधित पोस्टर की जानकारी थी.
इस मामले में विधायक ने जो अंदेशा जताया है, वह सही प्रतीत हो रहा है क्योंकि अपने जनप्रतिनिधि से नाराजगी पर लोग खुलकर विरोध करने से नहीं हिचकते हैं. अगर किसी को शिकायत थी तो पोस्टर पर नाम और पता भी देना चाहिए था.
बहरहाल, कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप चर्चा में तो आ ही गये हैं. अभी हाल ही में दिल्ली कूच की वजह से चर्चा में थे. कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी के नेतृत्व में दिल्ली पहुंचने वाले चार विधायकों में इनका नाम भी शामिल था.
इन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मिलकर झारखंड कांग्रेस की खामियों से अवगत कराया था लेकिन मुलाकात के बाद पार्टी के अंदरूनी मसले को मीडिया में साक्षा किया था, जिस पर कांग्रेस सांसद धीरज साहू ने नाराजगी जाहिर की थी.