रांची: रांची पुलिस अब अपराधियों को दबोचने के लिए नया तरकीब अपना रही है. पुलिस अब आमजन के सहयोग से अपराधियों को दबोचेगी. इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है. इसके तहत बरियातू थाना की पुलिस ने अपने क्षेत्र के एदलहातू के दुकान से लेकर हर चौराहे तक पोस्टर चस्पा किया है. इस पोस्टर में थाना प्रभारी और थाना मोबाइल नंबर लिखा गया है. लोगों से आग्रह किया गया है कि किसी तरह का कोई भी व्यक्ति संदिग्ध नजर आए तो इसकी सूचना तुरंत पोस्टर में अंकित मोबाइल नंबर पर दें. (Poster of Ranchi Police in Bariatu area)
ये भी पढ़ें- Cyber fraud in Ranchi: साइबर अपराधियों ने रिम्स के डॉक्टर को लगाया 1.20 लाख का चूना
इनाम भी देगी पुलिस: पोस्टर में यह भी अंकित किया गया है कि सूचना देने वालों का नंबर और नाम पुलिस गुप्त रखेगी. साथ ही जिस व्यक्ति के जरीए अपराधी को पुलिस दबोचेगी, उस व्यक्ति को पुरस्कृत भी करेगी. थाना प्रभारी ज्ञान रंजन ने बताया कि एदलहातू के बाद बरियातू के अन्य इलाकों में पोस्टर चिपकाया जाएगा. इसकी तैयारी की जा रही है.
क्राइम जोन बना है एदलहातू: गौरतलब है कि एदलहातू इलाके में शहर के कई कुख्यात अपराधियों का बसेरा है. कुख्यात कालू लामा के अलावा लवकुश शर्मा भी इसी इलाके में रहते थे. इसलिए पुलिस इस इलाके को क्राइम जोन के रूप में मान रही है. पुलिस का मानना है कि इलाके के लोग अपराधियों से डरे-सहमे रहते हैं. इसलिए अपराध होने के बाद भी पुलिस को अपराधियों के बारे में जानकारी नहीं देते हैं. गुप्त रूप से अगर वह पुलिस को सहयोग करेंगे तो निश्चित रूप से एदलहातू इलाका से अपराधियों का बसेरा खत्म हो जाएगा.