रांचीः राजधानी रांची के ट्रैफिक एसपी का पद एक बार फिर से खाली हो गया है. रांची के ट्रैफिक एसपी कुमार गौरव को साहिबगंज का नया एसपी बना दिया गया है. ऐसे में एक बार फिर से ट्रैफिक एसपी का पद राजधानी में रिक्त हो गया है.
अजित पीटर डुंगडुंग के तबादले के बाद तीन एसपी आएः साल 2021 के जुलाई महीने में रांची के तत्कालीन ट्रैफिक एसपी अजित पीटर डुंगडुंग के तबादले के बाद से अब तक तीन आईपीएस अफसरों को ट्रैफिक एसपी का पद संभालने का मौका मिला. लेकिन कोई भी दो महीने से ज्यादा ट्रैफिक एसपी का पद संभाल नहीं पाया. अजित पीटर के बाद आईपीएस अंजनी अंजन को रांची का ट्रैफिक एसपी बनाया गया, लेकिन अगले ही महीने 5 अगस्त को आईपीएस अंजनी अंजन को लातेहार का एसपी बना दिया गया. जिसके बाद 3 मार्च 2023 तक यानी लगभग डेढ़ साल तक रांची में किसी ट्रैफिक एसपी की तैनाती ही नहीं हुई. इन डेढ़ सालों में ट्रैफिक एसपी का पद प्रभार में ही चलता रहा. कभी रांची के ग्रामीण एसपी तो कभी सिटी एसपी ट्रैफिक एसपी का काम देखते रहे.
4 मार्च को हारिस बिन जमा बने ट्रैफिक एसपीः पूरे डेढ़ साल के बाद रांची को आईपीएस हारिस बिन जमा के रूप में एक ट्रैफिक एसपी मिला. 4 मार्च को हारिस बिन जाम को रांची का नया ट्रैफिक एसपी बनाया गया. लेकिन 19 अक्टूबर को आईपीएस हारिस बिन जमा का भी तबादला लातेहार एसपी के रूप में हो गया. आईपीएस कुमार गौरव को रांची का नया ट्रैफिक एसपी बनाया गया.
कुमार गौरव का भी हुआ तबादलाः 19 अक्टूबर को आईपीएस अफसर कुमार गौरव ने रांची के ट्रैफिक एसपी के रूप में अपना योगदान दिया और ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए आवश्यक कदम उठाने शुरू किए, लेकिन 27 दिसम्बर को ही कुमार गौरव का भी तबादला कर दिया गया. कुमार गौरव को साहिबगंज का नया एसपी बनाया गया है. कुमार गौरव मात्र 37 दिन तक ही रांची के ट्रैफिक एसपी के पद पर कार्य कर पाए.
फिर रिक्त हुआ ट्रैफिक एसपी का पदः राजधानी रांची जाम से कराह रही हैं. हर दिन घंटों जाम लगा रहता है, लेकिन आलम यह है कि एक बार फिर से ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने वाला अफसर ही रांची में नहीं है. कुमार गौरव के तबादले के बाद अभी तक किसी भी पुलिस अधिकारी की पोस्टिंग ट्रैफिक एसपी के पद पर नहीं की गई है.
ये भी पढ़ें
सड़क पर उतर गये ट्रैफिक डीएसपी और डीटीओः अस्तव्यस्त यातायात व्यवस्था को किया बहाल
रातू रोड से गुजरने वाले यात्री सावधान, फ्लाईओवर निर्माण की वजह से बदला गया है रूट
कौन वसूलेगा जुर्माना का 12 करोड़, किसका कटा चालान, उसे न मैसेज न सूचना!