रांची: झारखंड में मानसून अपनी समान गति से अभी भी 13 फीसदी पीछे चल रहा है. झारखंड में 613 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है. जबकि सामान्य रूप से 703.5 मिलीलीटर बारिश होनी चाहिए थी. मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया राज्य के 13 जिलों में सामान्य बारिश हो रही है. जबकि 8 जिले में सामान्य से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की जा चुकी है.
ये भी देखें- कृषि मंत्री बादल पत्रलेख का बयान, कहा- झारखंड में श्वेत क्रांति लाने के लिए हैं संकल्पित
भारी बारिश की संभावना
मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने अगले 5 दिनों के पूर्वानुमान को लेकर बताया है कि झारखंड में एक बार फिर बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव उठा है. जिसके कारण 19 अगस्त से 3 दिनों तक पूरे झारखंड में हल्की से मध्यम बारिश होगी. वहीं 19 और 20 अगस्त को झारखंड के दक्षिण और मध्य भाग में भारी से भारी वर्षा होने की संभावना है.