रांची: झारखंड की पोषण सखियां (Poshan sakhis of Jharkhand) अपनी मांगों को लेकर पिछले एक माह से रांची में धरने पर बैठी थी. इस दौरान झारखंड विधनासभा का घेराव भी किया. लेकिन पोषण सखियों की मांग पूरी नहीं की जा रही थी. गुरुवार को शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो धरनास्थल पहुंचे और पोषण सखियों से बातचीत की और आश्वास दिया कि शीघ्र मांगें पूरी की जाएगी. इसके बाद पोषण सखियों ने धरना समाप्त की और होली मनाकर खुशियां जाहिर की.
यह भी पढ़ेंःविश्व महिला दिवस 2022ः झारखंड की महिलाओं को नहीं मिल रहा सम्मान, आज भी कर रही हैं न्यूनतम वेतन की मांग
गुरुवार की शाम शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो धरनास्थल पहुंचे. शिक्षा मंत्री ने प्रदर्शनकारी पोषण सखियों को आश्वासन देते हुए कहा कि धरना समाप्त होने के बाद भारत सरकार से पूरे मसले पर बात करेंगे. उन्होंंने कहा कि भारत सरकार से बात करने पर जो निष्कर्ष निकलेगा, उसके आधार पर राज्य सरकार पोषण सखियों की समस्या का समाधान करने का प्रयास करेगी. शिक्षा मंत्री से आश्वास मिलने के तत्काल बाद होली का त्योहार मानने लगे और खुशियां जाहिर करते हुए एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाएं.
पोषण सखियों ने कहा कि हमारी प्रमुख मांगों में एक है नियमित नियुक्त, जिसपर शिक्षा मंत्री विचार करने को लेकर तैयार हो गए हैं. उन्होंने कहा कि मानदेय के मुद्दे पर भी बात हुई है और राज्य सरकार उचित मानदेय देने पर राजी है. उन्होंने कहा कि सरकार हमारी मांगों पर विचार करने के लिए तैयार हो गई तो धरना को समाप्त कर दिया है और होली का त्योहार नहीं बनाए थे तो होली खेल कर खुशियां बनाएं.