रांची: वैट कटौती के मुद्दे पर झारखंड में सियासत शुरू हो गई है. बीजेपी ने इस मामले में JMM पर हमला करते हुए भ्रामक प्रचार करने का आरोप लगाया है. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि केंद्र सरकार ने राज्य सरकार के पास वैट की भरपाई हेतु लोन का विकल्प दे रखा है. उन्होंने कहा इससे पहले भी जब केंद्र सरकार लोन के माध्यम से राज्यों को वैट की राशि दे रही थी तो झारखंड ने पहले लेने से मना कर दिया था. लेकिन अंत में झारखंड ही देश का अंतिम राज्य बना जिसने इसे स्वीकारा.
ये भी पढ़ें- झारखंड: राजस्व पर कोरोना की मार, दूसरी लहर में सरकार को भारी नुकसान
झारखंड को केंद्र से मिल रही है सहायता
बीजेपी प्रवक्ता ने झारखंड में केंद्र सरकार के कामों की प्रशंसा की उन्होंने कहा केंद्र सरकार ने डीवीसी के बकाया राशि के मुद्दे पर भी काफी रियायत बरती है और कोई कटौती नहीं करने का निर्णय लिया है. उन्होंने बताया की केंद्र सरकार ने कोरोना से निबटने में भी केंद्र ने राज्य को एकमुश्त सहायता राशि और मेडिकल उपकरण उपलब्ध कराया था. इसके अलावे जनधन खाते में और किसानों के खाते में भी केंद्र सरकार ने राशि जमा करके राज्य के किसानों और गरीबों की सहायता की. प्रतुल शाहदेव ने बताया की पीएम केयर्स फंड से भी राज्य को स्वास्थ्य सेवा से जुड़े वेंटिलेटर समेत अनेक उपकरण मिले हैं.अब केंद्र झारखंड समेत सभी राज्यों को इसी फंड से ऑक्सीजीनेटर उपलब्ध कराने जा रहा है. प्रतुल शाहदेव ने कहा की केंद्र राज्य को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध है,बस राज्य सरकार आवश्यकता बताए. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का भी जिक्र किया और कहा गडकरी जी ने भी मुख्यमंत्री को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में यही कहा था कि आप योजना दो,केंद्र पैसे की कोई कमी नहीं होने देगा.