ETV Bharat / state

विधायक खरीद-फरोख्त मामलाः जांच की रफ्तार तेज, सियासत भी गरमाई

झारखंड सरकार (Jharkhand government) गिराने की साजिश मामले में जांच तेज हो गई है. इसके साथ ही राजनीतिक बयानबाजी भी खूब हो रही है. सत्ताधारी पार्टियों के नेताओं का कहना है कि बीजेपी की साजिश नाकाम हुई है, तो बीजेपी के नेता कहते हैं कि सरकार ने झूठी स्क्रिप्ट लिखी है.

politics-hot-on-the-issue-of-toppling-government-in-jharkhand
जांच की रफ्तार तेज, सियासत भी गरमाई
author img

By

Published : Jul 28, 2021, 7:13 PM IST

रांचीः झारखंड सरकार (Jharkhand government) गिराने को लेकर साजिश मामले की पुलिस जांच तेज हो गई है. इसके साथ ही राज्य में सियासत भी गरमाई हुई है. कांग्रेस पार्टी के वरीय नेता अपने नाराज विधायकों से बातचीत कर नाराजगी दूर करने में जुटे हैं. वहीं, सत्ताधारी पार्टियां और विपक्षी एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रही है.

यह भी पढ़ेंःसरकार गिराने की साजिश की जांच तेज, सबूतों की तलाश में दिल्ली रवाना हुई रांची पुलिस

बुधवार को कांग्रेस विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने कहा कि उन्हें बीजेपी की ओर से प्रलोभन दिया गया था. इसकी जानकारी मुख्यमंत्री के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी के सभी वरीय नेताओं को दी थी. इसके बाद ही बीजेपी की साजिश का पर्दाफाश हुआ है. उन्होंने कहा कि अब बीजेपी दुबारा सरकार गिराने की साजिश नहीं करेंगी.

बीजेपी सरकार गिराने में रही नाकाम
कांग्रेस के बाद झामुमो और माले नेताओं ने बीजेपी पर साजिश रचने का आरोप लगाते हुए हमला किया है. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश और कर्नाटक की तरह बीजेपी झारखंड में भी सरकार गिराना चाहती थी, जिसमें नाकाम हुई है. माले विधायक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि ये बीजेपी का इतिहास रहा है. उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार में भी जेवीएम के कई विधायक को शामिल कराकर दल बदल किया था. वहीं, झारखंड मुक्ति मोर्चा के मनोज पांडे ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की लोकप्रियता को देखकर बीजेपी ने सरकार गिराने की यह साजिश रची, जिसमें बीजेपी नाकाम रही. उन्होंने कहा कि विधायक खरीद-फरोख्त मामले की जांच पुलिस कर रही है और शीघ्र खुलासा भी हो जाएगा.

राजनीतिक दलों के नेताओं का बयान

रची गई झूठी कहानी

बीजेपी ने सत्ता पक्ष पर पलटवार करते हुए कहा कि फर्जी तरीके से केस दर्ज कर झूठी कहानी रची गई है ताकि विधायक काबू में रहें. बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि कांग्रेस विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी पर पीसी एक्ट के तहत केस दर्ज होना चाहिए. उन्होंने कहा कि जनवरी से कांग्रेस विधायक को ऑफर दिया जा रहा था, तो वे इतने माह से चुप क्यों थे. उन्होंने कहा कि लोगों को धनबाद और बोकारो से गिरफ्तार कर रांची से दिखाया गया. इससे साफ है कि झूठी स्क्रिप्ट लिखी गयी जिसमें कई छेद हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के विधायक भी सरकार गिराने की साजिश को नकार रहे हैं.


दिल्ली से सीसीटीवी बरामद
सियासी बयानबाजी के बीच रांची पुलिस की जांच जारी है. रांची पुलिस की एक टीम दिल्ली गई और एक होटल से सीसीटीवी फुटेज बरामद कर लौट आई है. इसके बाद संदेह के घेरे में आए कई लोगों से पुलिस पूछताछ करने की तैयारी में है.

23 जुलाई से गरमाई है राजनीति

23 जुलाई को झारखंड सरकार की स्पेशल ब्रांच से मिली सूचना के आधार पर रांची पुलिस ने होटलों में छापेमारी की. इस छापेमारी में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. हालांकि, तीन लोग अपना सामान छोड़ भाग निकले थे. इसके बाद चर्चा शुरू हो गई कि झारखंड सरकार गिराने की साजिश रची जा रही थी. सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने लगे.

रांचीः झारखंड सरकार (Jharkhand government) गिराने को लेकर साजिश मामले की पुलिस जांच तेज हो गई है. इसके साथ ही राज्य में सियासत भी गरमाई हुई है. कांग्रेस पार्टी के वरीय नेता अपने नाराज विधायकों से बातचीत कर नाराजगी दूर करने में जुटे हैं. वहीं, सत्ताधारी पार्टियां और विपक्षी एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रही है.

यह भी पढ़ेंःसरकार गिराने की साजिश की जांच तेज, सबूतों की तलाश में दिल्ली रवाना हुई रांची पुलिस

बुधवार को कांग्रेस विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने कहा कि उन्हें बीजेपी की ओर से प्रलोभन दिया गया था. इसकी जानकारी मुख्यमंत्री के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी के सभी वरीय नेताओं को दी थी. इसके बाद ही बीजेपी की साजिश का पर्दाफाश हुआ है. उन्होंने कहा कि अब बीजेपी दुबारा सरकार गिराने की साजिश नहीं करेंगी.

बीजेपी सरकार गिराने में रही नाकाम
कांग्रेस के बाद झामुमो और माले नेताओं ने बीजेपी पर साजिश रचने का आरोप लगाते हुए हमला किया है. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश और कर्नाटक की तरह बीजेपी झारखंड में भी सरकार गिराना चाहती थी, जिसमें नाकाम हुई है. माले विधायक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि ये बीजेपी का इतिहास रहा है. उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार में भी जेवीएम के कई विधायक को शामिल कराकर दल बदल किया था. वहीं, झारखंड मुक्ति मोर्चा के मनोज पांडे ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की लोकप्रियता को देखकर बीजेपी ने सरकार गिराने की यह साजिश रची, जिसमें बीजेपी नाकाम रही. उन्होंने कहा कि विधायक खरीद-फरोख्त मामले की जांच पुलिस कर रही है और शीघ्र खुलासा भी हो जाएगा.

राजनीतिक दलों के नेताओं का बयान

रची गई झूठी कहानी

बीजेपी ने सत्ता पक्ष पर पलटवार करते हुए कहा कि फर्जी तरीके से केस दर्ज कर झूठी कहानी रची गई है ताकि विधायक काबू में रहें. बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि कांग्रेस विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी पर पीसी एक्ट के तहत केस दर्ज होना चाहिए. उन्होंने कहा कि जनवरी से कांग्रेस विधायक को ऑफर दिया जा रहा था, तो वे इतने माह से चुप क्यों थे. उन्होंने कहा कि लोगों को धनबाद और बोकारो से गिरफ्तार कर रांची से दिखाया गया. इससे साफ है कि झूठी स्क्रिप्ट लिखी गयी जिसमें कई छेद हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के विधायक भी सरकार गिराने की साजिश को नकार रहे हैं.


दिल्ली से सीसीटीवी बरामद
सियासी बयानबाजी के बीच रांची पुलिस की जांच जारी है. रांची पुलिस की एक टीम दिल्ली गई और एक होटल से सीसीटीवी फुटेज बरामद कर लौट आई है. इसके बाद संदेह के घेरे में आए कई लोगों से पुलिस पूछताछ करने की तैयारी में है.

23 जुलाई से गरमाई है राजनीति

23 जुलाई को झारखंड सरकार की स्पेशल ब्रांच से मिली सूचना के आधार पर रांची पुलिस ने होटलों में छापेमारी की. इस छापेमारी में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. हालांकि, तीन लोग अपना सामान छोड़ भाग निकले थे. इसके बाद चर्चा शुरू हो गई कि झारखंड सरकार गिराने की साजिश रची जा रही थी. सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने लगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.