रांची: मणिपुर में कुकी जनजाति की महिलाओं के साथ घटी घटना के विरोध में झारखंड कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं ने आज के दिन को आक्रोश दिवस के रूप में मनाया. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर के नेतृत्व में रांची में बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेताओं ने अल्बर्ट एक्का चौक पर प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का पुतला फूंका. वहीं जिला झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं ने मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेंद्र सिंह का पुतला फूंका और मणिपुर की सरकार को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की.
आजाद भारत की सबसे शर्मनाक घटना-राजेश ठाकुर: रांची में जहां प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में कांग्रेस नेता सड़क पर उतरे. वहीं राज्य के अलग-अलग जिलों में जिला कांग्रेस कमिटी की ओर से मणिपुर में कुकी समुदाय की महिलाओं के साथ हुई बर्बर और अमानवीय घटना बताते हुए गृह मंत्री और प्रधानमंत्री का पुतला फूंका गया. राजेश ठाकुर ने कहा कि यह शर्मनाक घटना है और इस पर चुप नहीं बैठा जा सकता है. उन्होंने कहा कि मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई अमानवीय और शर्मनाक घटना को लेकर जिस तरह कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा आवाज उठाने में पीएम मोदी ने चंद सेकंड में बयान दिया, वह यह दर्शाता है कि इनमें अब संवेदना जैसी कोई चीज नहीं बची है. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना भाजपा शासित प्रदेशों में ज्यादा हो रही है और केंद्र सरकार चुप है.
'घटना की जितनी भी निंदा की जाए कम': झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा कि मणिपुर की घटना देश को शर्मसार करने वाली घटना है. इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम होगी. उन्होंने कहा कि देश की जनता सब देख रही है और समय आने पर इसका हिसाब भाजपा से करेगी. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने कहा कि भाजपा के शासनकाल में हमेशा आदिवासियों के साथ अत्याचार और शोषण की घटना बढ़ती ही जा रही है. इसका एक उदाहरण मणिपुर में महिलाओं के साथ घटी घटना है.
विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि चाहे देश की पहलवान बेटियों के साथ यौन शोषण का मामला हो या मणिपुर की घटना. महिलाओं के प्रति भाजपा का रवैया सदा से उदासीन रहा है. इनकी कथनी और करनी में कितना फर्क है, यह इससे पता चलता है कि एक तरफ यह बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की बात करते हैं तो दूसरी ओर आदिवासी बेटियों के साथ दरिंदगी की जाती है.
झामुमो ने मणिपुर सरकार की बर्खास्तगी की मांग की: कांग्रेस के साथ ही आक्रोशित जिला झारखंड मुक्ति मोर्चा ने अल्बर्ट एक्का चौक पर मणिपुर सरकार का पुतला फूंका और मणिपुर की सरकार को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की. झामुमो ने इस मामले पर स्वतः संज्ञान लेने का भी सर्वोच्च न्यायालय से आग्रह किया है. झामुमो के नेताओं ने कहा कि मणिपुर में भाजपा सरकार के राज में महिलाओं के चीरहरण, उसकी स्मिता से हुए खिलवाड़ के विरोध में पीएम सिर्फ चंद बात ही कह पाएं. यह शर्मनाक स्थिति है. झामुमो जिलाध्यक्ष मुस्ताक आलम ने कहा कि भाजपा की ओछी मानसिकता उजागर हो चुकी है और जनता अगले चुनाव में इसका हिसाब लेगी. झामुमो की जिला कमिटी ने मांग की कि मणिपुर की राज्य सरकार को अविलंब भंग कर राष्ट्रपति शासन लगाया जाए.