रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा ने राज्य की मद्य निषेध मंत्री और डुमरी विधानसभा उपचुनाव में झामुमो उम्मीदवार बेबी देवी को लेकर दिए सुदेश महतो के बयान को महिला सम्मान पर हमला करार दिया है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्या ने इस कृत्य के लिए सुदेश महतो से माफी मांगने को कहा है और निर्वाचन आयोग से सुदेश महतो पर कार्रवाई करने की मांग की है.
यह भी पढ़ें: Dumri By election: नावाडीह में आजसू की हुंकार, झारखंड में अनुसूचित जाति को एक भी मंत्री पद नहीं मिला- सुदेश महतो
सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक ओर रक्षा बंधन पर एलपीजी के दाम दो सौ रुपया कम कर महिलाओं के लिए उपहार की बात करते हैं. लेकिन आदिवासी बेटियों, पहलवान बेटियों पर हो रहे जुल्म पर चुप्पी साधे रहते हैं. अब तो भाजपा के साथ-साथ उसकी सहयोगी दलों के नेताओं का लहजा भी महिलाओं के प्रति शर्मनाक हो गया है.
झामुमो प्रवक्ता ने कहा कि सुदेश महतो राज्य की एक महिला मंत्री को शराब बेचने वाली महतो महिला बताकर अपमानित कर रहे हैं. सुदेश महतो के इस बयान की भर्त्सना करते हुए झामुमो प्रवक्ता ने कहा कि जब डुमरी की जनता इसका विरोध कर रही है, तब आजसू के नेता उसे झामुमो कार्यकर्ताओं का तांडव बता रहे हैं. यह ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि जिस महिला ने अपना पति खोया है, उनके लिए इस तरह की भाषा को डुमरी की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी.
'सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश कर रही है एनडीए': झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि उनके पास पक्के गवाह हैं. जो यह बताते हैं कि डुमरी में सांप्रदायिक सद्भाव को बिगड़ने के लिए भारतीय जनता पार्टी और आजसू ने बाहर से नेता और कार्यकर्ता बुलाए हैं. लेकिन डुमरी की जनता ने प्रण कर लिया है कि वह बेबी देवी को भारी मतों से जीता कर दिवंगत जगरनाथ महतो को सच्ची श्रद्धांजलि देंगे.
'डुमरी से इंडिया गठबंधन की जीत का मार्ग खुलेगा': झामुमो प्रवक्ता ने कहा कि डुमरी विधानसभा में झामुमो उम्मीदवार की जीत से देश में एनडीए की हार की शुरुआत होगी और इंडिया गठबंधन की जीत की शुरुआत होगी. सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि मुंबई में हो रही इंडिया दलों की बैठक में बहुत कुछ साफ हो जाएगा. लेकिन अलग-अलग राज्यों में सीट बंटवारे की रूपरेखा क्या होगी, यह राज्य स्तर पर ही तय होगा. एक सवाल के जवाब में सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि इंडिया गठबंधन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जो जवाबदेही दी जाएगी, उसका वह निर्वहन करेंगे.