ETV Bharat / state

कैग रिपोर्ट के बहाने केंद्र की मोदी सरकार पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने साधा निशाना, लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

झारखंड प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कैग रिपोर्ट का हवाला देकर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला और सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. राजेश ठाकुर प्रदेश अध्यक्ष के रूप में अपने दो वर्ष पूरे होने पर मीडिया को संबोधित कर रहे थे.

Rajesh Thakur attacked Modi government
Rajesh Thakur attacked Modi government
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 25, 2023, 9:51 PM IST

राजेश ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस

रांची: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कैग की हालिया रिपोर्ट के जरिए केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला है. कांग्रेस भवन में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए राजेश ठाकुर ने कहा कि कैग की रिपोर्ट से यह पर्दाफाश हो चुका है कि मोदी सरकार के कार्यकाल में 7 बड़े घोटाले हुए हैं, जिस पर कांग्रेस उनसे जवाब मांग रही है.

यह भी पढ़ें: सीएजी की रिपोर्ट के बाद जेएमएम ने केंद्र सरकार के कई मंत्रालयों पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, बाबूलाल मरांडी पर भी साधा निशाना

प्रधानमंत्री मोदी की नाक के नीचे हो रही इस धांधली के बारे में केंद्र सरकार से जवाब मांगते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने पूछा है कि भारतमाला प्रोजेक्ट की बिल्डिंग प्रक्रिया में फर्जीवाड़ा की गई, जिससे लागत 100% बढ़ गई. द्वारका एक्सप्रेस वे में भारी धांधली हुई है, जिससे सड़क बनाने की कीमत 18 करोड़ रुपए प्रति किलोमीटर से 250 करोड़ रुपए प्रति किलोमीटर पर पहुंच गई.

उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत में मृत लोगों को जीवित दिखाकर भुगतान और एक ही नंबर से 7.50 लाख लाभार्थियों के जुड़े होने का फर्जीवाड़ा, अयोध्या डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के ठेकेदारों के गल्ले में अनुचित लाभ पहुंचाने का घोटाला, टोल नियमों का उल्लंघन, एनएचएआई ने गलत तरीके से यात्रियों से 132 करोड़ रुपए वसूले, एचएएल पर विमान इंजन की डिजाइन प्रोडक्शन में खामियों का गंभीर आरोप जिससे 159 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ. ग्रामीण विकास मंत्रालय ने वृद्ध ,विकलांग और विधवा पेंशन योजनाओं का पैसा अन्य योजनाओं के प्रचार में कैसे खर्च कर लिया. इन तमाम बिंदुओं पर कैग की हालिया रिपोर्ट ने उजागर कर दिया है कि केंद्र की मोदी सरकार किस तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त है.

एक दो केस होते ही बाबूलाल को क्यों हो रही है बौखलाहट-राजेश ठाकुर: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन परिवार पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में विभिन्न थानों में हो रहे कांड दर्ज पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि एक दो कैसे होते ही बाबूलाल को क्यों बौखलाहट हो रही है. वह भूल गए जब राहुल गांधी के उपर देशभर में झूठा और अनर्गल बातों पर कांड दर्ज होता है. उन्होंने कहा कि शराब घोटाले में ईडी का दायरा बढाने के लिए कहिए, उसके बाद देखिएगा कौन-कौन से लोगों पर कितने केस होते हैं. शराब व्यवसायियों से किसके क्या संबंध हैं, खासकर बाबूलाल और योगेंद्र तिवारी का रिश्ता क्या है, यह बताने की आवश्यकता नहीं है.

बतौर प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने पूरे किए दो वर्ष: झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में राजेश ठाकुर ने दो साल पूरे कर लिए हैं. अपने कार्यकाल के 2 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में शुक्रवार को राजेश ठाकुर समर्थकों से कांग्रेस भवन में घिरे रहे. शुभकामनाएं देने के साथ-साथ कांग्रेस भवन में केक भी काटा गया और समर्थकों ने उनके कार्यकाल की सराहना भी की.

राजेश ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस

रांची: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कैग की हालिया रिपोर्ट के जरिए केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला है. कांग्रेस भवन में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए राजेश ठाकुर ने कहा कि कैग की रिपोर्ट से यह पर्दाफाश हो चुका है कि मोदी सरकार के कार्यकाल में 7 बड़े घोटाले हुए हैं, जिस पर कांग्रेस उनसे जवाब मांग रही है.

यह भी पढ़ें: सीएजी की रिपोर्ट के बाद जेएमएम ने केंद्र सरकार के कई मंत्रालयों पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, बाबूलाल मरांडी पर भी साधा निशाना

प्रधानमंत्री मोदी की नाक के नीचे हो रही इस धांधली के बारे में केंद्र सरकार से जवाब मांगते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने पूछा है कि भारतमाला प्रोजेक्ट की बिल्डिंग प्रक्रिया में फर्जीवाड़ा की गई, जिससे लागत 100% बढ़ गई. द्वारका एक्सप्रेस वे में भारी धांधली हुई है, जिससे सड़क बनाने की कीमत 18 करोड़ रुपए प्रति किलोमीटर से 250 करोड़ रुपए प्रति किलोमीटर पर पहुंच गई.

उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत में मृत लोगों को जीवित दिखाकर भुगतान और एक ही नंबर से 7.50 लाख लाभार्थियों के जुड़े होने का फर्जीवाड़ा, अयोध्या डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के ठेकेदारों के गल्ले में अनुचित लाभ पहुंचाने का घोटाला, टोल नियमों का उल्लंघन, एनएचएआई ने गलत तरीके से यात्रियों से 132 करोड़ रुपए वसूले, एचएएल पर विमान इंजन की डिजाइन प्रोडक्शन में खामियों का गंभीर आरोप जिससे 159 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ. ग्रामीण विकास मंत्रालय ने वृद्ध ,विकलांग और विधवा पेंशन योजनाओं का पैसा अन्य योजनाओं के प्रचार में कैसे खर्च कर लिया. इन तमाम बिंदुओं पर कैग की हालिया रिपोर्ट ने उजागर कर दिया है कि केंद्र की मोदी सरकार किस तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त है.

एक दो केस होते ही बाबूलाल को क्यों हो रही है बौखलाहट-राजेश ठाकुर: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन परिवार पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में विभिन्न थानों में हो रहे कांड दर्ज पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि एक दो कैसे होते ही बाबूलाल को क्यों बौखलाहट हो रही है. वह भूल गए जब राहुल गांधी के उपर देशभर में झूठा और अनर्गल बातों पर कांड दर्ज होता है. उन्होंने कहा कि शराब घोटाले में ईडी का दायरा बढाने के लिए कहिए, उसके बाद देखिएगा कौन-कौन से लोगों पर कितने केस होते हैं. शराब व्यवसायियों से किसके क्या संबंध हैं, खासकर बाबूलाल और योगेंद्र तिवारी का रिश्ता क्या है, यह बताने की आवश्यकता नहीं है.

बतौर प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने पूरे किए दो वर्ष: झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में राजेश ठाकुर ने दो साल पूरे कर लिए हैं. अपने कार्यकाल के 2 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में शुक्रवार को राजेश ठाकुर समर्थकों से कांग्रेस भवन में घिरे रहे. शुभकामनाएं देने के साथ-साथ कांग्रेस भवन में केक भी काटा गया और समर्थकों ने उनके कार्यकाल की सराहना भी की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.