रांचीः 02 अक्टूबर को कृतज्ञ राष्ट्र ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद किया. लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस बीच कई लोग मर्यादा को तार-तार करते भी नजर आए. पश्चिम बंगाल में अखिल भारतीय हिन्दू महासभा की ओर से एक दुर्गा पूजा पंडाल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जैसी प्रतिमा को महिषासुर की जगह रखने के मामले (Mahatma Gandhi statue in place of Asur) ने तूल पकड़ लिया है. हालांकि आयोजकों ने इस तरह मेल होने को संयोग बताया है और मामला सामने आने के बाद उसमें बदलाव भी कर दिया है. लेकिन इससे बयानबाजी बढ़ गई है. झारखंड में इस पर राजनीति ने जोर पकड़ लिया है(Politics in Jharkhand on statue of Mahatma Gandhi ). इधर भारतीय जनता पार्टी की झारखंड इकाई, झारखंड कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता पार्टी और झारखंड मुक्ति मोर्चा सभी ने इस कृत्य की निंदा की है.
ये भी पढ़ें-ऐसा भी हो चुका है कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में, जानिए गांधी परिवार का उम्मीदवार, कितना है दमदार
राज्य की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय समिति सदस्य और प्रवक्ता मनोज पांडे ने प. बंगाल में पूजा पंडाल में बापू के रूप से मेल खाती प्रतिमा को असुर रूप में दिखाने की घटना को अखिल भारतीय हिन्दू महासभा का मानसिक दिवालियापन करार दिया है. पांडे ने कहा कि इससे बापू का अपमान नहीं हुआ है, बल्कि आज हिन्दू धर्म को मानने वाले कलंकित हुए हैं.
मनोज पांडे ने कहा कि कोई विकृत दिमाग वाला व्यक्ति ही राष्ट्रपिता के बारे में ऐसा सोच सकता है. झामुमो ने कहा कि जिस पार्टी की केंद्र में सरकार है, वह छद्म हिन्दू संगठनों का संचालन करते हैं, शर्म आती है कि ये लोग कैसे खुद को भारतीय कहते हैं.
इधर, राजद के निवर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को अपमानित करने का षड्यंत्र लगातार भाजपा और उसकी घोषित अघोषित इकाई करती रहती हैं. राजेश यादव ने कहा कि चाहे आरएसएस हो,विश्व हिंदू परिषद हो या हिन्दू महासभा हो, ये सब बार बार बापू को अपमानित करते हैं. लेकिन इस बार तो उन्होंने हदें पार कर दीं. इन्होंने बापू का नहीं बल्कि हिन्दू धर्म का अपमान किया, क्योंकि जहां हम मां दुर्गा की आराधना करते हैं वहां बापू के रूप से मेल खाती प्रतिमा को रख दिया. यह निंदनीय है. उन्होंने कहा कि आज हर हिन्दू खुद को शर्मिदा महसूस कर रहा है. राजद नेता ने कहा कि यह माफी योग्य नहीं है.
वहीं, पूरे घटनाक्रम पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि देश ही नहीं विश्व भर में महात्मा गांधी का मान और सम्मान है. भारतवासी उन्हें फादर ऑफ नेशन यानी भारत के राष्ट्रपिता के नाम से पुकारते हैं. ऐसे में जिसने प. बंगाल में ऐसा किया, उसके मन मे क्या भाव थे, वह तो वहीं जानें पर हम इतना जानते हैं कि देशवासी और पूरी दुनिया बापू को महात्मा मानती है और उनकी जयंती, शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित करती है. अब अलग विचारधारा वाले लोगों के मन में क्या है और क्यों उन्होंने ऐसा किया. वह तो वही जानें.
झामुमो, राजद को सीपी सिंह ने घेराः झामुमो, राजद जैसे दलों द्वारा पूजा पंडाल में बापू जैसी प्रतिमा को असुर की जगह रखे जाने पर अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के बहाने भाजपा और आरएसएस पर किए गए कटाक्ष के सवाल पर सीपी सिंह ने कहा कि हम तो साफ बोलने वाले लोग हैं. हम सनातनी हिन्दू हैं परंतु ये लोग (jmm-rjd-congress) के लोग गजवा ए हिंद की इच्छा रखने वालों को मदद पहुंचाने वाले लोग हैं, ये तो टुकड़े टुकड़े गैंग को मदद पहुंचाने वाले हैं और ईसाइयों तथा मुस्लिमों के तुष्टिकरण करने वाले लोग हैं. इन्हें बोलने का अधिकार नहीं है.