ETV Bharat / state

Tejashwi and Mallikarjuna Jhrkhand visit: तेजस्वी और मल्लिकार्जुन के झारखंड दौरे पर भाजपा ने कसा तंज, कांग्रेस ने कहा- जनाधार घटने से घबराई हुई है बीजेपी - Ranchi news

झारखंड के दौरे पर तेजस्वी और मल्लिकार्जुन पहुंचे हैं. इसपर राज्य की राजनीति गरमा गई है. झारखंड बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस आदिवासी विरोधी है. वहीं, कांग्रेस ने कहा कि घटते जनाधार से बीजेपी घबराई हुई है.

Tejashwi and Mallikarjuna visit
तेजस्वी और मल्लिकार्जुन
author img

By

Published : Feb 11, 2023, 8:10 PM IST

झारखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

रांचीः झारखंड में सत्तारूढ़ महागठबंधन में शामिल कांग्रेस और राजद के दो बड़े नेता झारखंड पहुंचे हैं. शनिवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र से हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरुआत की. वहीं, झारखंड राजद को धारदार बनाने के लिए तेजस्वी यादव दो दिवसीय दौरे पर रांची पहुंचे हैं. मल्लिकार्जुन खड़गे और तेजस्वी यादव के झारखंड दौरे को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने तंज कसा है.

यह भी पढ़ेंः Hath Se Hath Jodo Abhiyan: कांग्रेस का हाथ से हाथ जोड़ो अभियान शुरू, मल्लिकार्जुन खड़गे ने अडाणी को लेकर पीएम मोदी पर साधा निशाना

कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम को नाटक बताते हुए झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे के संथाल दौरा से आदिवासियों को उम्मीद थी कि शहीदों को नमन करने जरूर जायेंगे. लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया, इससे यह साबित होता है कि कांग्रेस आदिवासी विरोधी है. दीपक प्रकाश ने कांग्रेस पर नाटक करने का आरोप लगाते हुए कहा की जिस कांग्रेस ने देश को तोड़ा है, वह कांग्रेस आज हाथ से हाथ जोड़ो अभियान चला रही है.

भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य और अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष कमाल खान ने कहा कि झारखंड में राजद का कोई जमीन नहीं बचा है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव दो दिन रांची में रहें या चार दिन. इससे राजद को कोई फायदा नहीं होने वाला है. कांग्रेस की हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को लेकर कहा कि कांग्रेस पहले अपने नेताओं के बीच दिल से दिल जोड़ने का अभियान चलाये.

क्या कहते हैं बीजेपी और कांग्रेस नेता

भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस डूबती जहाज है. मल्लिकार्जुन खड़गे के आने से ज्यादा लाभ नहीं होने वाला है. उन्होंने कहा कि झारखंड में भाजपा बहुत मजबूत है और यहां के लोगों का प्यार और समर्थन भाजपा के साथ है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस-झामुमो-राजद अल्पसंख्यकों के हक मारे रहे हैं. लेकिन भाजपा सबका साथ, सबका विकास की नीति पर चलती है.

झारखंड कांग्रेस के प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा कि राज्य की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को जिस तरह से नकारा है, वैसे में भाजपा के नेता हताशा है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरुआत की है, जो भाजपा की ताबूत में अंतिम कील साबित होगी और 2024 में राज्य से भाजपा पूरी तरह सफाया हो जाएगी.

झारखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

रांचीः झारखंड में सत्तारूढ़ महागठबंधन में शामिल कांग्रेस और राजद के दो बड़े नेता झारखंड पहुंचे हैं. शनिवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र से हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरुआत की. वहीं, झारखंड राजद को धारदार बनाने के लिए तेजस्वी यादव दो दिवसीय दौरे पर रांची पहुंचे हैं. मल्लिकार्जुन खड़गे और तेजस्वी यादव के झारखंड दौरे को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने तंज कसा है.

यह भी पढ़ेंः Hath Se Hath Jodo Abhiyan: कांग्रेस का हाथ से हाथ जोड़ो अभियान शुरू, मल्लिकार्जुन खड़गे ने अडाणी को लेकर पीएम मोदी पर साधा निशाना

कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम को नाटक बताते हुए झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे के संथाल दौरा से आदिवासियों को उम्मीद थी कि शहीदों को नमन करने जरूर जायेंगे. लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया, इससे यह साबित होता है कि कांग्रेस आदिवासी विरोधी है. दीपक प्रकाश ने कांग्रेस पर नाटक करने का आरोप लगाते हुए कहा की जिस कांग्रेस ने देश को तोड़ा है, वह कांग्रेस आज हाथ से हाथ जोड़ो अभियान चला रही है.

भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य और अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष कमाल खान ने कहा कि झारखंड में राजद का कोई जमीन नहीं बचा है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव दो दिन रांची में रहें या चार दिन. इससे राजद को कोई फायदा नहीं होने वाला है. कांग्रेस की हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को लेकर कहा कि कांग्रेस पहले अपने नेताओं के बीच दिल से दिल जोड़ने का अभियान चलाये.

क्या कहते हैं बीजेपी और कांग्रेस नेता

भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस डूबती जहाज है. मल्लिकार्जुन खड़गे के आने से ज्यादा लाभ नहीं होने वाला है. उन्होंने कहा कि झारखंड में भाजपा बहुत मजबूत है और यहां के लोगों का प्यार और समर्थन भाजपा के साथ है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस-झामुमो-राजद अल्पसंख्यकों के हक मारे रहे हैं. लेकिन भाजपा सबका साथ, सबका विकास की नीति पर चलती है.

झारखंड कांग्रेस के प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा कि राज्य की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को जिस तरह से नकारा है, वैसे में भाजपा के नेता हताशा है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरुआत की है, जो भाजपा की ताबूत में अंतिम कील साबित होगी और 2024 में राज्य से भाजपा पूरी तरह सफाया हो जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.