रांचीः मधुपुर विधानसभा उपचुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई हैं. सत्तारूढ़ गठबंधन के लिए लिटमस टेस्ट मान रही प्रदेश बीजेपी ने तमाड़ की तरह चुनाव परिणाम आने की उम्मीद रखी है. वहीं, सत्तारूढ़ पार्टियों का कहना है कि भाजपा को बेरमो और दुमका चुनाव की तरह हार का सामना करना पड़ेगा.
यह भी पढ़ेंःमधुपुर उपचुनाव में जीत के लिए भगवान के दर पर नेता, बीजेपी के चार विधायकों ने की बाबा मंदिर में पूजा अर्चना
मधुपुर उपचुनाव में भी बीजेपी धारा 370, राम मंदिर सहित विभिन्न मुद्दों के अलावा राज्य सरकार की विफलता को जनता के बीच ले जाने का निर्णय लिया है. बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक ने महागठबंधन को ठगबंधन बताते हुए कहा है कि मधुपुर की जनता वर्तमान सरकार को सबक सिखाएगी.
महागठबंधन के सभी सहयोगी दलों ने एनडीए पर निशाना साधते हुए कहा है कि मधुपुर की जनता एक बार फिर हफिजुल को सदन में भेजेगी. राज्य सरकार में राजद कोटे के मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि बेरमो और दुमका के बाद मधुपुर उपचुनाव में जीत दर्ज कर महागठबंधन हैट्रिक लगाएगा.
बीजेपी की ओर से चुनाव प्रचार में उतरे नेता
बीजेपी संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह
प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष दीपक प्रकाश
बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी
बीजेपी प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे
विधायक नीरा यादव
विधायक भानुप्रताप शाही
विधायक नारायण दास
विधायक रणधीर सिंह
विधायक समरी लाल
विधायक अमित मंडल
पूर्व मंत्री लुईस मरांडी
महागठबंधन की ओर से चुनाव प्रचार में उतरे नेता
झामुमो प्रमुख सांसद शिबू सोरेन
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
झामुमो कोटे के सभी मंत्री और विधायक
झामुमो के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडे और सुप्रियो भट्टाचार्य
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सह मंत्री रामेश्वर उरांव
ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम
कृषि मंत्री बादल पत्रलेख
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता
राजद की ओर से मंत्री सत्यानंद भोक्ता
राजद प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह