ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल के अब ईडी जाएगी बिहार बयान के क्या हैं मायने, पैसे के पहाड़ की ओर तो नहीं इशारा - विश्व आदिवासी दिवस समारोह

बिहार में राजनीतिक उलटफेर की चर्चा और उसके पीछे के सूत्र राजनीतिक पंडितों को भी चकरघिन्नी बना रहे हैं. इन्ही सूत्रों ने झारखंड में आयोजित किए जा रहे विश्व आदिवासी दिवस समारोह में शामिल होने आए छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के विचारों को भी घुमा दिया. तभी तो उन्होंने ऐसा बयान दे डाला जो बिहार की सियासत में फिर तूफान ला सकता है. अभी-अभी दिल मिला रहे दलों को भी सफाई देने में पसीना आ सकता है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel
छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल
author img

By

Published : Aug 10, 2022, 9:58 PM IST

रांचीः पूरे देश में बिहार के राजनीतिक चैप्टर ने सियासत की ऐसी कहानी लिख दी है जिसकी हर मंच पर चर्चा हो रही है. इस बीच विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम में शामिल होने झारखंड आए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ऐसी बात कह दी, जिस पर फिर सियासी बवाल मचना तय है. यहां भूपेश बघेल ने मीडिया से कहा कि झारखंड में सबसे पहले बाउंसर डाला गया था लेकिन झारखंड के लोगों ने पुल शॉट मार कर गेंद ऐसी बाउंड्री की ओर भेजी कि बिहार की सरकार भी बीजेपी के हाथ से निकल गई. बीजेपी इस बात को समझ ही नहीं पाई कि जिसका उपयोग कर रही है अब उस चीज को सब लोग समझ लिए हैं. इसी बीच उन्होंने जो कहा, वह सियासत के कप में उफान लाने के लिए काफी है. जिसके अब राजनीतिक पंडित मायने तलाश रहे हैं.

ये भी पढ़ें- ED-CBI जाएगी बिहार, अब हम पर दबाव होगा कम, हेमंत सोरेन से बोले छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल


छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि हेमंतजी बिहार में बीजेपी की सरकार चली गई तो एक बात आप जान लीजिए कि अभी तक सीबीआई ईडी या दूसरी केंद्रीय जांच एजेंसी या छत्तीसगढ़ और झारखंड आया करती थी. अब यह एजेंसी बिहार भी जाएंगी. आदिवासी मंच पर भूपेश बघेल ने जो बात कही संभव है कि इसका मायने निकाला जाए कि बयान का मतलब क्या है, भूपेश बघेल को बिहार में किस घोटाले की जानकारी है, जिसके कारण ईडी सीबीआई या दूसरी केंद्रीय जांच एजेंसियां बिहार जाएंगी या भूपेश बघेल ऐसे कौन से बिहार में हुए घोटाले को जानते हैं, जिसकी जांच के लिए ईडी बिहार जाएगी. राजनीतिक पंडित अब घोटालों की उस सूची की तलाश में लग गए हैं, जिसकी जांच बिहार पुलिस नहीं कर पाई है, जिसके लिए सीबीआई बिहार जाएगी और यह भूपेश बघेल को पता है. क्योंकि ईडी और सीबीआई आर्थिक घोटालों की ही जांच करती हैं.

सियासत में बयान के मायनेः सियासत में बयानों के बड़े मायने होते हैं और बिहार में जो कुछ 9 अगस्त को हुआ है उससे भी इतिहास के कई शब्दों का जुड़ाव है. 9 अगस्त 1947 को ही बापू ने कहा था अंग्रेजों भारत छोड़ो और बीजेपी को हर तरह से घेरने और उसे जवाब देने के लिए विपक्ष के सभी नेताओं ने यह तय कर रखा है कि कोई न कोई ऐसा बयान छेड़ो जिससे बीजेपी को घेरा जा सके. लेकिन भूपेश बघेल ने बीजेपी को घेरने के लिए बिहार में ईडी सीबीआई और दूसरी जांच एजेंसियों को भेजने की जो बात कही है, वह सियासत में एक विवाद तो खड़ा ही करेगी. क्योंकि नीतीश कुमार लगातार यह कहते रहे हैं कि सुशासन है, सब बेहतर है, बिहार में बहार है क्योंकि यहां तो नीतीश कुमार है. अब भूपेश बघेल ने कह दिया कि ईडी सीबीआई जाएगी तो सुशासन कहां है, वह बहार कहां है और नीतीश कुमार का क्या होगा. अब तो आने वाला समय ही बताएगा.

रांचीः पूरे देश में बिहार के राजनीतिक चैप्टर ने सियासत की ऐसी कहानी लिख दी है जिसकी हर मंच पर चर्चा हो रही है. इस बीच विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम में शामिल होने झारखंड आए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ऐसी बात कह दी, जिस पर फिर सियासी बवाल मचना तय है. यहां भूपेश बघेल ने मीडिया से कहा कि झारखंड में सबसे पहले बाउंसर डाला गया था लेकिन झारखंड के लोगों ने पुल शॉट मार कर गेंद ऐसी बाउंड्री की ओर भेजी कि बिहार की सरकार भी बीजेपी के हाथ से निकल गई. बीजेपी इस बात को समझ ही नहीं पाई कि जिसका उपयोग कर रही है अब उस चीज को सब लोग समझ लिए हैं. इसी बीच उन्होंने जो कहा, वह सियासत के कप में उफान लाने के लिए काफी है. जिसके अब राजनीतिक पंडित मायने तलाश रहे हैं.

ये भी पढ़ें- ED-CBI जाएगी बिहार, अब हम पर दबाव होगा कम, हेमंत सोरेन से बोले छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल


छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि हेमंतजी बिहार में बीजेपी की सरकार चली गई तो एक बात आप जान लीजिए कि अभी तक सीबीआई ईडी या दूसरी केंद्रीय जांच एजेंसी या छत्तीसगढ़ और झारखंड आया करती थी. अब यह एजेंसी बिहार भी जाएंगी. आदिवासी मंच पर भूपेश बघेल ने जो बात कही संभव है कि इसका मायने निकाला जाए कि बयान का मतलब क्या है, भूपेश बघेल को बिहार में किस घोटाले की जानकारी है, जिसके कारण ईडी सीबीआई या दूसरी केंद्रीय जांच एजेंसियां बिहार जाएंगी या भूपेश बघेल ऐसे कौन से बिहार में हुए घोटाले को जानते हैं, जिसकी जांच के लिए ईडी बिहार जाएगी. राजनीतिक पंडित अब घोटालों की उस सूची की तलाश में लग गए हैं, जिसकी जांच बिहार पुलिस नहीं कर पाई है, जिसके लिए सीबीआई बिहार जाएगी और यह भूपेश बघेल को पता है. क्योंकि ईडी और सीबीआई आर्थिक घोटालों की ही जांच करती हैं.

सियासत में बयान के मायनेः सियासत में बयानों के बड़े मायने होते हैं और बिहार में जो कुछ 9 अगस्त को हुआ है उससे भी इतिहास के कई शब्दों का जुड़ाव है. 9 अगस्त 1947 को ही बापू ने कहा था अंग्रेजों भारत छोड़ो और बीजेपी को हर तरह से घेरने और उसे जवाब देने के लिए विपक्ष के सभी नेताओं ने यह तय कर रखा है कि कोई न कोई ऐसा बयान छेड़ो जिससे बीजेपी को घेरा जा सके. लेकिन भूपेश बघेल ने बीजेपी को घेरने के लिए बिहार में ईडी सीबीआई और दूसरी जांच एजेंसियों को भेजने की जो बात कही है, वह सियासत में एक विवाद तो खड़ा ही करेगी. क्योंकि नीतीश कुमार लगातार यह कहते रहे हैं कि सुशासन है, सब बेहतर है, बिहार में बहार है क्योंकि यहां तो नीतीश कुमार है. अब भूपेश बघेल ने कह दिया कि ईडी सीबीआई जाएगी तो सुशासन कहां है, वह बहार कहां है और नीतीश कुमार का क्या होगा. अब तो आने वाला समय ही बताएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.