ETV Bharat / state

किसानों के भारत बंद को बीजेपी ने बताया विफल, कांग्रेस ने कहा- अब खुलेगी प्रधानमंत्री की नींद - Jharkhand news

किसानों के भारत बंद को एक ओर जहां बीजेपी ने विफल बताया है. वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस इसे सफल बता रही है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि आज के भारत बंद की सफलता को देखकर अब प्रधानमंत्री की नींद खुलेगी.

political reaction on bharat band
कोलाज इमेज
author img

By

Published : Sep 27, 2021, 5:24 PM IST

Updated : Sep 27, 2021, 5:35 PM IST

रांची: अखिल भारतीय किसान संघर्ष मोर्चा की ओर से आहूत भारत बंद पर सोमवार को झारखंड के गैर भाजपाई पार्टियों ने अल्बर्ट एक्का चौक पर केंद्र सरकार की नीतियों और तीन काले कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध जताया. इस बंद को विपक्षी भारतीय जनता पार्टी ने असफल करार दिया है. तो वहीं कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा है कि किसानों की हक मारी हो रही है. इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर किसानों ने भरपूर समर्थन किया है.

ये भी पढ़ें- किसानों का 'भारत बंद', कुंडली बॉर्डर पर किसान की मौत, दिल्‍ली PCC अध्यक्ष को लौटाया

केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ गैर भाजपाई दलों ने नारेबजी की और 3 काले कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग की. हालांकि झारखंड के गैर भाजपाई दलों द्वारा किसानों के समर्थन में किए गए बंद को झारखंड की विपक्षी पार्टी भारतीय जनता पार्टी ने पूरी तरह से विफल करार दिया है. जबकि झारखंड की सत्ताधारी दल कांग्रेस ने पिछले दिनों इस बंद को सफल बनाने के लिए सभी गैर भाजपाई दलों के साथ बैठक कर रणनीति तैयार की थी और उसी रणनीति के तहत भारत बंद को सफल बनाने के लिए वह सड़क पर उतरे थे और कांग्रेस का मानना है कि बंद सफल रही है.

झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने भाजपा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा को कभी भी ऐसे मामलों पर बयानबाजी नहीं करनी चाहिए. यह किसान का मामला है. किसान का मामला बहुत महत्वपूर्ण है. जिस तरह से किसानों की हकमारी की जा रही है और पूंजीपतियों के हाथ में सारा सिस्टम जा रहा है. काले कृषि कानून को वापस लेने की बात है. इसको लेकर झारखंड में पूरी तरह से बंद सफल रहा है. झारखंड में किसानों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. उन्होंने कहा कि आज के बंदे से प्रधानमंत्री की कुंभकरण की नींद खुलेगी और किसानों के लिए एक बार फिर से वह सोचने को मजबूर होंगे.

रांची: अखिल भारतीय किसान संघर्ष मोर्चा की ओर से आहूत भारत बंद पर सोमवार को झारखंड के गैर भाजपाई पार्टियों ने अल्बर्ट एक्का चौक पर केंद्र सरकार की नीतियों और तीन काले कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध जताया. इस बंद को विपक्षी भारतीय जनता पार्टी ने असफल करार दिया है. तो वहीं कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा है कि किसानों की हक मारी हो रही है. इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर किसानों ने भरपूर समर्थन किया है.

ये भी पढ़ें- किसानों का 'भारत बंद', कुंडली बॉर्डर पर किसान की मौत, दिल्‍ली PCC अध्यक्ष को लौटाया

केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ गैर भाजपाई दलों ने नारेबजी की और 3 काले कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग की. हालांकि झारखंड के गैर भाजपाई दलों द्वारा किसानों के समर्थन में किए गए बंद को झारखंड की विपक्षी पार्टी भारतीय जनता पार्टी ने पूरी तरह से विफल करार दिया है. जबकि झारखंड की सत्ताधारी दल कांग्रेस ने पिछले दिनों इस बंद को सफल बनाने के लिए सभी गैर भाजपाई दलों के साथ बैठक कर रणनीति तैयार की थी और उसी रणनीति के तहत भारत बंद को सफल बनाने के लिए वह सड़क पर उतरे थे और कांग्रेस का मानना है कि बंद सफल रही है.

झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने भाजपा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा को कभी भी ऐसे मामलों पर बयानबाजी नहीं करनी चाहिए. यह किसान का मामला है. किसान का मामला बहुत महत्वपूर्ण है. जिस तरह से किसानों की हकमारी की जा रही है और पूंजीपतियों के हाथ में सारा सिस्टम जा रहा है. काले कृषि कानून को वापस लेने की बात है. इसको लेकर झारखंड में पूरी तरह से बंद सफल रहा है. झारखंड में किसानों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. उन्होंने कहा कि आज के बंदे से प्रधानमंत्री की कुंभकरण की नींद खुलेगी और किसानों के लिए एक बार फिर से वह सोचने को मजबूर होंगे.

Last Updated : Sep 27, 2021, 5:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.