रांची: राजधानी रांची के पुलिस थानों में तैनात पुलिसकर्मियों के काम की अब साप्ताहिक समीक्षा की जाएगी. काम में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर समीक्षा के बाद कार्रवाई भी की जाएगी. राजधानी के थानों में लंबित कांडों का अनुसंधान तय समय पर पूरा नहीं हो पाने की वजह से यह निर्णय लिया गया है.
ये भी पढ़ें-कुख्यात चंदन सोनार लाया गया रांची, झारखंड से प. बंगाल और गुजरात तक के अपहरण केस में नाम
क्या है पूरा मामला
दरअसल, रांची के थानों में कई केस वर्षों से लंबित पड़े हैं. इसको देखते हुए एसपी सिटी सौरभ ने थानों में पदस्थापित कर्मियों के कामकाज की साप्ताहिक समीक्षा करने का आदेश जारी किया है. इसमें थानेदारों को निर्देश दिया गया है कि वे प्रतिदिन वहां पदस्थापित एसआई और एएसआई के साथ सुबह बैठक करें, उन्हें रोजाना जिम्मेदारी सौंपी और अगले दिन दी गई जिम्मेदारी की समीक्षा करें. बाद में सप्ताह भर के टास्क की समीक्षा साप्ताहिक बैठक में की जाएगी. जिम्मेदारी का निर्वहन नहीं करने वाले कनीय पुलिस पदाधिकारी जवाबदेह माने जाएंगे.
इसके बाद ऐसे कनीय पुलिस पदाधिकारियों की काम के प्रति लापरवाही बरतने को लेकर सूची तैयार होगी. इसके बाद सूची में शामिल पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की अनुशंसा थानेदार करेंगे. आदेश में यह भी कहा गया है कि टास्क पूरा करने में किसी तरह की परेशानी है तो थानेदार अपने स्तर से आने वाली परेशानी का निष्पादन कराएंगे.
पुलिसकर्मियों को मिलेगा साप्ताहिक प्लान
एसपी सिटी के आदेश के मुताबिक, रांची के हर थाने में साप्ताहिक बैठक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को होगी. बैठक में संबंधित क्षेत्र के टीओपी, टाइगर, पीसीआर मोबाइल समेत थाने में तैनात सिपाही से लेकर एसआई रैंक तक के कनीय अफसर शामिल होंगे. उन्हें साप्ताहिक प्लान दिया जाएगा, दिए गए प्लान की समीक्षा शनिवार की बैठक में की जाएगी. साप्ताहिक प्लान को पूरा करने में संबंधित पुलिसकर्मियों को अगर किसी तरह की परेशानी होती है तो उस बैठक में लिखित रूप से बताएंगे. बैठक में ही समस्या का निदान किया जाएगा. इसके बावजूद प्लान को पूरा करने में लापरवाही बरतने वालों पर सीधे कार्रवाई होगी.
ये भी पढ़ें-बड़ा खतरा-बड़ी चुनौतीः हाथ मिला रहे नक्सली और गैंगस्टर! विदेशी हथियार से चला रहे डर का कारोबार
यह काम है पुलिसकर्मियों के जिम्मे
थाने में तैनात पुलिसकर्मियों को दर्ज प्राथमिकी की जांच, ओडी और गश्ती ड्यूटी के अलावा चरित्र प्रमाण पत्र, पासपोर्ट, निवास स्थान, आर्म्स लाइसेंस, ठेकेदारी लाइसेंस आदि के आवेदन करने वाले आवेदकों का सत्यापन करना होता है. इसके अलावा कार्य दिवस में थाना क्षेत्र के विभिन्न बैंक की सुरक्षा की नियमित जांच आदि भी करना है. इसके अतिरिक्त थानों में दर्ज कांडों का निष्पादन निर्धारित समय पर करना है.
औसतन पांच सौ केस हर थाने में लंबित
रांची जिले में थाना और ओपी की संख्या 45 है. रांची पुलिस के आंकड़े के अनुसार शहरी क्षेत्र के प्रत्येक थाने में औसतन पांच सौ मामले लंबित पड़े हैं. वहीं ग्रामीण इलाके के थाना और ओपी में सौ से डेढ़ केस लंबित हैं. जिले के वरीय पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पुलिसकर्मियों की संख्या बल कम होने की वजह से ही मामले लंबित पड़े हुए हैं.