रांची: झारखंड में कोरोना का संक्रमण ना बढ़े इसके लिए जरूरी है कि लोग घरों में रहें और अगर किसी जरूरी काम से बाहर निकलते हैं, तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. इसे सुनिश्चित कराने के लिए झारखंड के सभी शहर, गांव और चौक चौराहों पर पुलिस के जवान दिन-रात जुटे हुए हैं.
अपनी जिंदगी को जोखिम में डालकर पुलिस के जवान अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं. इसी वजह से लॉकडाउन की घोषणा से पहले जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता कर्फ्यू का आह्वान किया था, तो कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में ताली और थाली बजाने की अपील की थी. अब इसका असर दिखने लगा है. आम लोग भी अपने अपने तरीके से कोरोना वारियर्स को सम्मान दे रहे हैं.
इसे भी पढे़ं:- 1.5 लाख से ज्यादा प्रवासी मजदूरों ने डाउनलोड किया कोरोना सहायता ऐप, मिलेगी आर्थिक मदद
राजधानी रांची के अरगोड़ा चौक पर सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित कराने के लिए तैनात पुलिस के जवानों जिन्हें मौजूदा दौर में कोरोना वॉरियर्स कहा जा रहा है, उनको एक संस्था की तरफ से फूल बरसा कर सम्मानित किया गया. जवानों के पैर पर फूल की पंखुड़ियां डाली गईं.
ईटीवी भारत की टीम ने जवानों से बात की, जिसमें जवानों ने कहा कि उन्हें सम्मान पाकर बहुत अच्छा लगा. यह इसलिए भी जरूरी है क्योंकि आमतौर पर लोग पुलिस के प्रति एक अलग नजरिया रखते हैं, लेकिन विपदा की इस घड़ी में पुलिसकर्मियों का अंदाज ही बदल गया है. यह न सिर्फ लोगों को समझा बुझा रहे हैं, बल्कि उनका मनोबल बढ़ा कर इस जंग को जीतने की अपील भी कर रहे हैं.