रांची: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार जारी है. पूरे देश में 14 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन किया गया है. इस दौरान लोगों को घर में रहने की सलाह दी गई है.
वहीं, लगातार झारखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है, इसी के मद्देनजर प्रशासन लगातार सड़कों पर लोगों को जागरूक कर रहा है कि लोग घर में रहे और अपने आप को सुरक्षित रखें. वहीं, प्रशासन अपनी जान को जोखिम में डालकर लगातार सड़कों पर लोगों को समझाने बुझाने का काम कर रही है, इसके साथ ही प्रशासन नए-नए तरीके से लोगों को जागरूक करने का भी कार्य कर रही है. शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में लोग लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं.
ग्रामीण क्षेत्रों से भी प्रशासन को पूरी तरह से लोगों का समर्थन मिल रहा है. इसी कड़ी में स्थानीय प्रशासन गाना बजाकर लोगों को कोरोना महामारी से बचाव को लेकर जागरूक करने का काम कर रही है. वहीं, गाने के माध्यम से लोगों को लॉकडाउन का पालन करने की सलाह दी जा रही है. प्रशासन की गाड़ी वैश्विक महामारी वायरस के बचाव को लेकर गाना बजाते हुए गली- मोहल्ले से गुजरने लगी, वैसे ही ग्रामीणों ने प्रशासन का स्वागत किया. लोग प्रशासन का मनोबल बढ़ाने के लिए ताली बजाने लगे.
ये भी पढ़ें- झारखंड में कोरोना से दूसरी मौत, परिवार के सभी सदस्य भी हैं पॉजिटिव
पिठोरिया थाना प्रभारी विनोद राम ने कहा कि इस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए लगातार पुलिस प्रशासन लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है. ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है, लोग ताली बजाकर समर्थन कर रहे हैं और इस लॉकडाउन में अपने घर में रहकर कोरोना महामारी से लड़ाई लड़ रहे हैं और जब लोगों का समर्थन हम पुलिसकर्मियों को मिलता है तो अच्छा लगता है.