रांचीः राजधानी में दुर्गा पूजा को लेकर एक तरफ जहां पूजा पंडालों का तेजी के साथ निर्माण किया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ रांची पुलिस प्रशासन की तरफ से सुरक्षित दुर्गा पूजा को लेकर तमाम तैयारियों को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है. इस बार राजधानी रांची में दुर्गा पूजा के दौरान निगरानी 900 सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से की जाएगी. वहीं आग से बचाव के लिए सभी पूजा समितियों को थानास्तर पर लिखित अंडर टेकिंग भी देना होगा.
ये भी पढ़ेः दुर्गा पूजा की तैयारी में जुटी रांची पुलिस, ओवरब्रिज के बेकार सामग्री को हटाने के दिए निर्देश
600 सरकारी कैमरे कार्यरत हैं राजधानी मेंः दुर्गा पूजा के दौरान सीसीटीवी कैमरे पुलिस की बड़ी मदद करते हैं. पूजा के दौरान पूरे आठ दिनों तक पुलिस को बहुत ज्यादा मैनपावर की जरूरत होती है. भीड़ को संभालने, मनचलों पर नकेल कसने, ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने के साथ-साथ खाली घरों को कहीं चोर निशाना बना ले इसके लिए पुलिस को बेहद सतर्क रहना पड़ता है. ऐसे में सीसीटीवी कैमरे पुलिस के लिए बेहद मददगार साबित होते हैं.
रांची के सीनियर एसपी चंदन सिन्हा ने बताया कि दुर्गा पूजा के अवसर पर सुरक्षा के लिए तकनीक का भी सहारा लिया जा रहा है. पूरे शहर की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरा की संख्या बढ़ाई जा रही है. एसएसपी ने बताया कि वर्तमान समय में राजधानी रांची में सरकारी 600 कैमरे काम कर रहे हैं. इसके अलावा विभिन्न प्रतिष्ठानों में लगे कैमरों का फीड भी कंट्रोल रूम से जोड़ा जा रहा है ताकि शहर के अधिकांश चौक चौराहे तीसरी आंख की जद में आ जाए.
हर पंडाल में सीसीटीवी कैमराः रांची पुलिस के द्वारा सभी पूजा समितियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि वह पंचमी से पहले पूरे पूजा पंडाल को सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में रखने का काम पूरा कर लें. खासकर इन और आउट में बेहतर कैमरे लगाने का निर्देश पूजा समितियों को दिया गया है. सभी पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं या नहीं इसकी जांच के लिए थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया है. शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में पड़ने वाले पूजा पंडालों का विजिट कर बकायदा, सीसीटीवी को चेक करेंगे. यह भी थाना प्रभारी ही तय करेंगे कि सीसीटीवी के डीवीआर में बैकअप बढ़िया हो.
400 अतिरिक्त कैमरा लगाया जा रहा हैः रांची पुलिस के द्वारा पूजा समितियों के साथ मिलकर राजधानी में 4सौ से ज्यादा और सीसीटीवी कैमरे विभिन्न स्थानों पर लगाए जा रहे हैं. यह कैमरे 15 अक्टूबर से पहले इंस्टॉल कर लिए जाएंगे. सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखने के लिए अतिरिक्त पुलिसकर्मी पुलिस कंट्रोल रूम में तैनात रहेंगे. सीसीटीवी से मॉनिटरिंग के लिए पुलिस कंट्रोल रूम में 24 घंटे तक पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी.
फायर सेफ्टी के लिए भी देना होगा अंडर टेकिंगः रांची रेंज के डीआईजी अनूप बिरथरे ने बताया कि दुर्गा पूजा के दौरान पूर्व में अगलगी की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. ऐसे में पूजा पंडाल में फायर सेफ्टी को लेकर विशेष निर्देश जारी किए गए हैं. सभी पूजा पंडाल आज से बचाव के लिए जितने भी जरूरी सामग्री हैं, उसे उन्हें हर हाल में पंडाल के पास रखना है. बड़े पूजा पंडालों में अग्निशमन वाहन मौजूद रहेंगे वहीं इस दौरान शहर में कुल आठ जगहों पर अग्निशमन वाहन स्टेटिक रूप में मौजूद रहेंगे. अग्निशमन को लेकर सभी पूजा समितियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि इसमें लापरवाही नहीं चलेगी. सभी थाना प्रभारी को यह निर्देश दिया गया है कि वह अपने-अपने क्षेत्र में पड़ने वाले पूजा पंडाल में जाकर स्वयं अग्निशमन यंत्रों की जांच करें. सभी पूजा समिति थानों में यह लिख कर देंगे कि उनके यहां पर्याप्त मात्रा में अग्निशमन यंत्र और आग से बचाव के लिए साधन उपलब्ध हैं.