ETV Bharat / state

सरकार के खिलाफ साजिश: सीडीआर और कॉल डंप निकाल रही पुलिस - रांची न्यूज

झारखंड सरकार गिराने की साजिश मामले की जांच तेज हो गई है. पुलिस अब इस कांड से जुड़े लोगों के कॉल डिटेल और कॉल डंप निकाल रही है.

Jharkhand MLA horse-trading case
Jharkhand MLA horse-trading case
author img

By

Published : Jul 28, 2021, 10:42 PM IST

Updated : Jul 28, 2021, 10:50 PM IST

रांची: हेमंत सरकार को गिराने की साजिश कांड की जांच तेज हो गई है. पुलिस अब तकनीकी साक्ष्यों के आधार इस केस की गुत्थी सुलझाने में लग गई है. जांच की दिशा को बेहतर तरीके से आगे बढ़ाने के लिए पुलिस एक दर्जन संदिग्ध लोगों के सीडीआर खंगाल रही है.

ये भी पढ़ें- झारखंड में उलझी सियासत को सुलझाने आएंगे आरपीएन सिंह, इरफान ने कहा- सूरज पाला बदल सकता है, मैं नहीं


जुटाए जा रहे तकनीकी सबूत

दिल्ली के होटल विवांता में झारखंड के तीन विधायकों इरफान अंसारी, उमाशंकर अकेला और अमित यादव की मौजूदगी, उनकी महाराष्ट्र के नेताओं चंद्रशेखर राव बावनकुले, चरण सिंह के साथ सीसीटीवी फुटेज में बैठक का विज़ुअल्स आने के बाद पुलिस अधिक से अधिक तकनीकी साक्ष्य जुटा रही है. मामले में गिरफ्तार तीन आरोपियों अभिषेक कुमार दुबे, अमित सिंह और निवारण कुमार महतो के साथ साथ संदेह में आये सारे लोगों की दिल्ली में मौजूदगी दिखाने के लिए उनके कॉल डंप निकाले जाएंगे. कॉल डंप से यह स्थापित करने की कोशिश की जाएगी कि सभी की मौजूदगी एक साथ थी.

मुंबई जाकर छह लोगों के बयान लेगी पुलिस

मामले में रांची पुलिस महाराष्ट्र के छह लोगों के बयान लेगी. जल्द ही रांची पुलिस की एक टीम वहां जाएगी. महाराष्ट्र में दोनों नेताओं के अलावे एनएसजी के पूर्व असिस्टेंट कमांडर जयकुमार बेलखेड़े, भाजपा नेता मोहित भारतीय, अविनाश ठक्कर, अनिल जाधव से मुम्बई जाकर पूछताछ करेगी.

ये भी पढ़ें- झारखंड में ऑपरेशन लोटस! जांच के रडार पर महाराष्ट्र BJP के नेता

स्पेशल ब्रांच ने दिल्ली से रांची तक की रेकी

झारखंड में सरकार गिराने की साजिश को लेकर स्पेशल ब्रांच ने दिल्ली से रांची तक लगातार रेकी की थी. 15 जुलाई को विधायकों के साथ तीनों आरोपियों के दिल्ली जाने की सूचना मिलने पर पुलिस टीम दिल्ली भी गयी थी. वहीं, रांची के ली लेक होटल में भी मुंबई भाजपा के नेताओं और कारोबारियों के आने की सूचना पर स्पेशल ब्रांच ने ही कार्रवाई की थी. स्पेशल ब्रांच ने होटल में पहले ही छापेमारी की थी. तब मौके से अभिषेक कुमार दुबे को पकड़ा गया था, जबकि बाकी लोग फरार हो गए थे.

रांची: हेमंत सरकार को गिराने की साजिश कांड की जांच तेज हो गई है. पुलिस अब तकनीकी साक्ष्यों के आधार इस केस की गुत्थी सुलझाने में लग गई है. जांच की दिशा को बेहतर तरीके से आगे बढ़ाने के लिए पुलिस एक दर्जन संदिग्ध लोगों के सीडीआर खंगाल रही है.

ये भी पढ़ें- झारखंड में उलझी सियासत को सुलझाने आएंगे आरपीएन सिंह, इरफान ने कहा- सूरज पाला बदल सकता है, मैं नहीं


जुटाए जा रहे तकनीकी सबूत

दिल्ली के होटल विवांता में झारखंड के तीन विधायकों इरफान अंसारी, उमाशंकर अकेला और अमित यादव की मौजूदगी, उनकी महाराष्ट्र के नेताओं चंद्रशेखर राव बावनकुले, चरण सिंह के साथ सीसीटीवी फुटेज में बैठक का विज़ुअल्स आने के बाद पुलिस अधिक से अधिक तकनीकी साक्ष्य जुटा रही है. मामले में गिरफ्तार तीन आरोपियों अभिषेक कुमार दुबे, अमित सिंह और निवारण कुमार महतो के साथ साथ संदेह में आये सारे लोगों की दिल्ली में मौजूदगी दिखाने के लिए उनके कॉल डंप निकाले जाएंगे. कॉल डंप से यह स्थापित करने की कोशिश की जाएगी कि सभी की मौजूदगी एक साथ थी.

मुंबई जाकर छह लोगों के बयान लेगी पुलिस

मामले में रांची पुलिस महाराष्ट्र के छह लोगों के बयान लेगी. जल्द ही रांची पुलिस की एक टीम वहां जाएगी. महाराष्ट्र में दोनों नेताओं के अलावे एनएसजी के पूर्व असिस्टेंट कमांडर जयकुमार बेलखेड़े, भाजपा नेता मोहित भारतीय, अविनाश ठक्कर, अनिल जाधव से मुम्बई जाकर पूछताछ करेगी.

ये भी पढ़ें- झारखंड में ऑपरेशन लोटस! जांच के रडार पर महाराष्ट्र BJP के नेता

स्पेशल ब्रांच ने दिल्ली से रांची तक की रेकी

झारखंड में सरकार गिराने की साजिश को लेकर स्पेशल ब्रांच ने दिल्ली से रांची तक लगातार रेकी की थी. 15 जुलाई को विधायकों के साथ तीनों आरोपियों के दिल्ली जाने की सूचना मिलने पर पुलिस टीम दिल्ली भी गयी थी. वहीं, रांची के ली लेक होटल में भी मुंबई भाजपा के नेताओं और कारोबारियों के आने की सूचना पर स्पेशल ब्रांच ने ही कार्रवाई की थी. स्पेशल ब्रांच ने होटल में पहले ही छापेमारी की थी. तब मौके से अभिषेक कुमार दुबे को पकड़ा गया था, जबकि बाकी लोग फरार हो गए थे.

Last Updated : Jul 28, 2021, 10:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.