ETV Bharat / state

बाप-बेटा कर रहा था नशे का कारोबार, पुलिस ने छापेमारी कर बरामद किया 15 पेटी नशीली दवा - नशीली दवाइयां बरामद

रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र में एक घर में पुलिस ने छापेमारी कर 15 पेटी नशीली दवाइयां बरामद की है. वहीं पुलिस ने कांके थाना क्षेत्र में छापेमारी कर भारी मात्रा में डोडा बरामद किया है. पुलिस नशा कारोबारियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है.

police-seized-huge-amount-of-drugs-in-ranchi
नशीली दवा जब्त
author img

By

Published : May 28, 2021, 8:37 PM IST

रांची: राजधानी रांची में नशे के कारोबारियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. शुक्रवार को रांची के सुखदेव नगर इलाके में एक घर में छापेमारी कर पुलिस की टीम ने 15 पेटी नशीली दवाइयां बरामद की है. वहीं कांके थाना क्षेत्र में छापेमारी कर भारी मात्रा में डोडा बरामद किया है.

जानकारी देते एसएसपी

इसे भी पढे़ं: जामताड़ा में 5 साइबर अपराधी गिरफ्तार, बड़े वारदात को अंजाम देने की कर रहे थे तैयारी



सुखदेवनगर में बाप बेटे कर रहे थे नशे का धंधा
रांची के सुखदेव नगर इलाके में बाप और बेटा मिलकर नशे की दवाइयों का धंधा कर रहे थे. जानकारी मिलने पर सुखदेवनगर थाने की पुलिस ने न्यू मधुकम मुर्गा मैदान रोड नंबर नौ स्थित एक मकान में छापेमारी कर नशीली दवाओं के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. वहीं मुख्य आरोपी सतीश साहू मौके पर से फरार हो गया. गिरफ्तार आरोपी का नाम बसंत साहू है और वह न्यू मधुकम मुर्गा मैदान का ही रहने वाला है. पुलिस को यह सूचना मिली कि अवैध रूप से एक मकान में नशीली दवाओं की खरीद-बिक्री हो रही है, जिसके बाद थानेदार ममता कुमार ने एसआई धर्मवीर भगत और एसआई रणधीर सिंह ने अन्य सशस्त्र बल के साथ शुक्रवार की सुबह बसंत के मकान में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने 15 पेटी नशीली दवा बरामद की, साथ ही बसंत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी बसंत ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा सतीश काफी दिनों से दवा दुकानों में दवा की सप्लाई करता है. इसी दौरान कुछ दुकानों से उसे नशीली दवा का ऑडर मिला था. उसी का स्टॉक घर पर लाकर रखा था. थानेदार ने बताया कि मुख्य आरोपी सतीश के पकड़े जाने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा, मुख्य आरोपी को दबोचने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.


कांके से डोडा बरामद
वहीं गुप्त सूचना के आधार पर रांची से कांके थाना क्षेत्र से एक पिकअप वैन में तस्करी के ले जाया जा रहा 20 बोरा डोडा पुलिस ने बरामद किया है. राजधानी के आस पास होने वाले अफीम की फसल से डोडा तैयार किया गया था, जिसे राज्य के बाहर सप्लाई करना था, लेकिन उससे पहले ही पुलिस को इसकी जानकारी मिल गई.

इसे भी पढे़ं: खूंटी: कांची नदी पर तीन साल पहले बने पुल के टूटने की वजह, जानिए ग्रामीणों की जुबानी



पब्लिक के द्वारा मिल रही सूचना
रांची के सीनियर एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बताया कि राजधानी में नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए कंट्रोल रूम के नंबर का व्यापक प्रचार प्रसार किया गया था, जिसका फायदा अब पुलिस को मिल रहा है, आम लोग अब नशे के कारोबारियों के खिलाफ खुलकर पुलिस का साथ दे रहे हैं, शुक्रवार को मिली दोनों सफलता आम लोगों की सूचना पर ही मिली है.

रांची: राजधानी रांची में नशे के कारोबारियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. शुक्रवार को रांची के सुखदेव नगर इलाके में एक घर में छापेमारी कर पुलिस की टीम ने 15 पेटी नशीली दवाइयां बरामद की है. वहीं कांके थाना क्षेत्र में छापेमारी कर भारी मात्रा में डोडा बरामद किया है.

जानकारी देते एसएसपी

इसे भी पढे़ं: जामताड़ा में 5 साइबर अपराधी गिरफ्तार, बड़े वारदात को अंजाम देने की कर रहे थे तैयारी



सुखदेवनगर में बाप बेटे कर रहे थे नशे का धंधा
रांची के सुखदेव नगर इलाके में बाप और बेटा मिलकर नशे की दवाइयों का धंधा कर रहे थे. जानकारी मिलने पर सुखदेवनगर थाने की पुलिस ने न्यू मधुकम मुर्गा मैदान रोड नंबर नौ स्थित एक मकान में छापेमारी कर नशीली दवाओं के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. वहीं मुख्य आरोपी सतीश साहू मौके पर से फरार हो गया. गिरफ्तार आरोपी का नाम बसंत साहू है और वह न्यू मधुकम मुर्गा मैदान का ही रहने वाला है. पुलिस को यह सूचना मिली कि अवैध रूप से एक मकान में नशीली दवाओं की खरीद-बिक्री हो रही है, जिसके बाद थानेदार ममता कुमार ने एसआई धर्मवीर भगत और एसआई रणधीर सिंह ने अन्य सशस्त्र बल के साथ शुक्रवार की सुबह बसंत के मकान में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने 15 पेटी नशीली दवा बरामद की, साथ ही बसंत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी बसंत ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा सतीश काफी दिनों से दवा दुकानों में दवा की सप्लाई करता है. इसी दौरान कुछ दुकानों से उसे नशीली दवा का ऑडर मिला था. उसी का स्टॉक घर पर लाकर रखा था. थानेदार ने बताया कि मुख्य आरोपी सतीश के पकड़े जाने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा, मुख्य आरोपी को दबोचने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.


कांके से डोडा बरामद
वहीं गुप्त सूचना के आधार पर रांची से कांके थाना क्षेत्र से एक पिकअप वैन में तस्करी के ले जाया जा रहा 20 बोरा डोडा पुलिस ने बरामद किया है. राजधानी के आस पास होने वाले अफीम की फसल से डोडा तैयार किया गया था, जिसे राज्य के बाहर सप्लाई करना था, लेकिन उससे पहले ही पुलिस को इसकी जानकारी मिल गई.

इसे भी पढे़ं: खूंटी: कांची नदी पर तीन साल पहले बने पुल के टूटने की वजह, जानिए ग्रामीणों की जुबानी



पब्लिक के द्वारा मिल रही सूचना
रांची के सीनियर एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बताया कि राजधानी में नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए कंट्रोल रूम के नंबर का व्यापक प्रचार प्रसार किया गया था, जिसका फायदा अब पुलिस को मिल रहा है, आम लोग अब नशे के कारोबारियों के खिलाफ खुलकर पुलिस का साथ दे रहे हैं, शुक्रवार को मिली दोनों सफलता आम लोगों की सूचना पर ही मिली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.