रांचीः तमाड़ थाना क्षेत्र के एनएच- 33 रांची-टाटा हाइवे में वाहन चेकिंग के दौरान विदेशी करेंसी बरामद की गई है. भारतीय रुपए के मूल्य के अनुसार विदेशी करेंसी की वैल्यू लगभग 21 लाख रुपए है. कई कंट्री के अलग-अलग करेंसी कार में मिले हैं.
वाहन चेकिंग के दौरान मिले करेंसी
रांची के रूरल एसपी ऋषभ झा ने बताया कि झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वाहन चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति के पास से यूएस डॉलर बरामद किया गया है. जिसकी भारतीय रुपए के हिसाब से 21 लाख है.
ये भी पढ़ें- संजीवनी बिल्डकॉन की करोड़ों की संपत्ति जब्त, आशियाना का सपना दिखा हुई थी ठगी
तफ्तीश जारी
बता दें कि कार जमशेदपुर क्षेत्र की बताई जा रही है. भारी मात्रा में जब्त विदेशी मुद्रा चुनाव चेकिंग के दौरान पकड़ाना कई सवाल खड़े करता है. अब पुलिस पूछताछ के बाद ही पता चल पाएगा कि इतने सारे अलग-अलग विदेशी मुद्रा आखिर कहां से लाए जा रहे थे और कहां पहुंचाए जा रहे थे. फिलहाल मामले की तफ्तीश जारी है.