ETV Bharat / state

राजधानी में होने वाली थी दिनदहाड़े हत्या, वीडियो में देखिए पुलिस ने कैसे बचाई जान

रांची पुलिस की सतर्कता की वजह से डोरंडा इलाके में शनिवार को एक जमीन कारोबारी की जान बच गई. शूटर्स ने जान से मारने के लिए पिस्टल ताना ही था कि सादे लिबास में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को धर दबोचा.

police saved buisnessman from being murdered by shooters in ranchi
राजधानी में होने वाली थी दिनदहाड़े हत्या, वीडियो में देखिए पुलिस ने कैसे बचाई जान
author img

By

Published : Jul 17, 2021, 10:26 PM IST

Updated : Jul 17, 2021, 10:48 PM IST

रांची: डोरंडा थाना क्षेत्र में अल्ताफ हत्याकांड के बाद एक और हत्याकांड को अंजाम देकर अपराधी सनसनी फैलाने की कोशिश लगे हुए थे. डोरंडा जैन मंदिर रोड निवासी जमीन कारोबारी जावेद अनवर उर्फ काना जावेद की जान स्थानीय लोगों और पुलिस की सतर्कता की वजह से बच गई. प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक शनिवार की शाम जावेद अपने घर के बाहर कुछ लोगों के साथ बैठे हुए थे. इसी दौरान अपराधी मुन्ना उर्फ बुलेट और शाहबाज उर्फ चोंच उनके पास पहुंचे. कुछ बात करने की बात कहकर उन्हें शूटर्स ले गए. जावेद की हत्या करने के लिए एक शूटर ने कमर से पिस्टल निकालना चाहा, लेकिन जावेद ने दोनों को दबोच लिया.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- शूटर अमन सिंह के गुर्गों के लिए धनबाद एसएसपी ने बनाया प्लान, लोगों से बोले- घबराएं नहीं, मैं हूं ना

उनके शोर मचाने पर आसपास में मौजूद कुछ अन्य लोग पहुंच गए. स्थानीय लोगों ने उन्हें दबोच लिया. ये देखकर अन्य दो शूटर सरफराज उर्फ मुग्गी और चांद मौके पर से भाग निकला. स्थानीय लोगों ने दोनों शूटरों की तलाशी ले ही रहे थे. तभी सादे लिबास में तैनात पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए. तलाशी के दौरान दोनों के पास से एक पिस्टल भी बरामद हुआ. पुलिस को यह खबर मिल गई कि दो शूटर तुलसी चौक की ओर भागे हैं. पुलिस अन्य टीम के साथ दोनों शूटरों की तलाश में जुट गई. तुलसी चौक के पास पुलिस ने घेराबंदी कर मुग्गी और चांद को दबोचा.

police saved buisnessman from being murdered by shooters in ranchi
रांची के डोरंडा इलाके में जावेद से शूटर्स की झड़प


कांड करने की बात कहकर जावेद को मारने की साजिश

जैन मंदिर निवासी जमीन कारोबारी जावेद उर्फ काना जावेद की हत्या करने की पूरी प्लानिंग पहले से ही रची ली गई थी. बेलदार मोहल्ला निवासी शूटर शाहबाज उर्फ चोंच घर से निकलकर उसी इलाके के एक युवक से मिला, उससे कहा कि भाई अब दो-तीन साल के लिए ससुराल(जेल) जा रहे हैं. एक और कांड करके आते हैं. उस युवक ने आरोपी से पूछा क्या करने जा रहे हैं, तो आरोपी ने उसे मुस्कुराते हुए कहा कि पता चल जाएगा. यह कहते हुए आरोपी शाहबाज बेलदार मोहल्ला से निकलकर जैन मंदिर की ओर पैदल चल गया.

police saved buisnessman from being murdered by shooters in ranchi
सादे लिबास में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाई जान

इसे भी पढ़ें- दो दिन में मारे गए दो इनामी नक्सली, डीजीपी का दावा हथियार और तकनीक के बल पर नक्सलियों को नही होने देंगे हावी

पकड़े गए शूटर अल्ताफ हत्याकांड में भी शामिल
गिरफ्तार चारों अपराधी अल्ताफ हत्याकांड में भी शामिल थे. पुलिस उनकी तलाश में लगी हुई थी. इसी बीच सूचना मिली कि वे लोग जावेद की हत्या करना चाहते हैं और उसके लिए वे हथियार के साथ घर से निकल चुके हैं, जिसके बाद पुलिस की कई टीमें सादे लिबास में डोरंडा इलाके में चारों अपराधियों की तलाश में जुटी हुई थी. आखिरकार आम लोगों की मदद से सादे लिबास में तैनात पुलिसकर्मियों ने चारों अपराधियों को धर दबोचा.

रांची: डोरंडा थाना क्षेत्र में अल्ताफ हत्याकांड के बाद एक और हत्याकांड को अंजाम देकर अपराधी सनसनी फैलाने की कोशिश लगे हुए थे. डोरंडा जैन मंदिर रोड निवासी जमीन कारोबारी जावेद अनवर उर्फ काना जावेद की जान स्थानीय लोगों और पुलिस की सतर्कता की वजह से बच गई. प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक शनिवार की शाम जावेद अपने घर के बाहर कुछ लोगों के साथ बैठे हुए थे. इसी दौरान अपराधी मुन्ना उर्फ बुलेट और शाहबाज उर्फ चोंच उनके पास पहुंचे. कुछ बात करने की बात कहकर उन्हें शूटर्स ले गए. जावेद की हत्या करने के लिए एक शूटर ने कमर से पिस्टल निकालना चाहा, लेकिन जावेद ने दोनों को दबोच लिया.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- शूटर अमन सिंह के गुर्गों के लिए धनबाद एसएसपी ने बनाया प्लान, लोगों से बोले- घबराएं नहीं, मैं हूं ना

उनके शोर मचाने पर आसपास में मौजूद कुछ अन्य लोग पहुंच गए. स्थानीय लोगों ने उन्हें दबोच लिया. ये देखकर अन्य दो शूटर सरफराज उर्फ मुग्गी और चांद मौके पर से भाग निकला. स्थानीय लोगों ने दोनों शूटरों की तलाशी ले ही रहे थे. तभी सादे लिबास में तैनात पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए. तलाशी के दौरान दोनों के पास से एक पिस्टल भी बरामद हुआ. पुलिस को यह खबर मिल गई कि दो शूटर तुलसी चौक की ओर भागे हैं. पुलिस अन्य टीम के साथ दोनों शूटरों की तलाश में जुट गई. तुलसी चौक के पास पुलिस ने घेराबंदी कर मुग्गी और चांद को दबोचा.

police saved buisnessman from being murdered by shooters in ranchi
रांची के डोरंडा इलाके में जावेद से शूटर्स की झड़प


कांड करने की बात कहकर जावेद को मारने की साजिश

जैन मंदिर निवासी जमीन कारोबारी जावेद उर्फ काना जावेद की हत्या करने की पूरी प्लानिंग पहले से ही रची ली गई थी. बेलदार मोहल्ला निवासी शूटर शाहबाज उर्फ चोंच घर से निकलकर उसी इलाके के एक युवक से मिला, उससे कहा कि भाई अब दो-तीन साल के लिए ससुराल(जेल) जा रहे हैं. एक और कांड करके आते हैं. उस युवक ने आरोपी से पूछा क्या करने जा रहे हैं, तो आरोपी ने उसे मुस्कुराते हुए कहा कि पता चल जाएगा. यह कहते हुए आरोपी शाहबाज बेलदार मोहल्ला से निकलकर जैन मंदिर की ओर पैदल चल गया.

police saved buisnessman from being murdered by shooters in ranchi
सादे लिबास में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाई जान

इसे भी पढ़ें- दो दिन में मारे गए दो इनामी नक्सली, डीजीपी का दावा हथियार और तकनीक के बल पर नक्सलियों को नही होने देंगे हावी

पकड़े गए शूटर अल्ताफ हत्याकांड में भी शामिल
गिरफ्तार चारों अपराधी अल्ताफ हत्याकांड में भी शामिल थे. पुलिस उनकी तलाश में लगी हुई थी. इसी बीच सूचना मिली कि वे लोग जावेद की हत्या करना चाहते हैं और उसके लिए वे हथियार के साथ घर से निकल चुके हैं, जिसके बाद पुलिस की कई टीमें सादे लिबास में डोरंडा इलाके में चारों अपराधियों की तलाश में जुटी हुई थी. आखिरकार आम लोगों की मदद से सादे लिबास में तैनात पुलिसकर्मियों ने चारों अपराधियों को धर दबोचा.

Last Updated : Jul 17, 2021, 10:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.