रांचीः राजधानी रांची की पंडरा ओपी पुलिस ने मनीष कुमार सिंह पर फायरिंग मामले का खुलासा करते हुए आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार सभी अपराधी बिट्टू पांडेय उर्फ सुजीत उपाध्याय के गुर्गे हैं. आरोपियों ने इलाके में अपना वर्चस्व कायम करने और दहशत फैलाने के लिए मनीष सिंह को गोली मारी थी.
ये भी पढ़ें-रांची में फायरिंगः अज्ञात अपराधियों ने दो युवक को मारी गोली, एक की मौत
गिरफ्तार अपराधियों में ये हैं शामिलः गिरफ्तार अपराधियों में बिहार के दरभंगा जिले के नेहरा थाना क्षेत्र निवासी आकाश कुमार सोनी उर्फ सोनू, यूपी के बलिया जिले के दुबहा थाना क्षेत्र के धरनीपुर निवासी कुमार अनुराग, बिहार के मधेपुरा जिले के किशुनपुर थाना क्षेत्र के नया नगर नवटोल निवासी मनीष कुमार झा, बिहार के भोजपुर जिले के धौरी निवासी विपिन कुमार सिंह, पलामू जिले के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र स्थित सांगबार निवासी वरुण देव और आशीष आनंद शामिल है. पुलिस ने आरोपियों के पास से दो गोली, घटना में प्रयुक्त एक स्कूटी और एक बाइक बरामद किया गया है. सभी आरोपी पंडरा इलाके में एलएन मिश्रा कॉलोनी में रहते थे.
चार दिन पूर्व पंडरा में आरोपियों ने युवक पर चलायी थी गोलीः पुलिस के अनुसार 26 सितंबर की रात पंडरा ओपी स्थित एलएन मिश्रा कॉलोनी में मनीष कुमार सिंह को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर जख्मी कर दिया था. घटना के उद्भेदन के लिए सिटी एसपी और कोतवाली डीएसपी के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी. पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में घटनास्थल के पास दो गोली का खोखा बरामद किया है. साथ ही घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरा के अवलोकन के आधार पर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया.
बिट्टू पांडेय के इशारे पर मारी गई थी गोलीः गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस की पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. अपराधियों ने बताया कि बिट्टू पांडेय उर्फ सुजित उपाध्याय के इशारे पर घटना को अंजाम दिया गया था. वर्चस्व और क्षेत्र में दहशत फैलाने के लिए वारदात को अंजाम दिया गया था. बताते चलें कि बिट्टू पांडेय पर आपराधिक इतिहास रहा है. वर्ष 2017 में अपहरण के आरोप में अदालत ने बिट्टू को दोषी करार देते हुए सजा सुनायी थी. चार माह पहले जमानत पर बिट्टू बाहर निकला था. पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है.